जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद औली में होंगे विंटर गेम्स! पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहीं ये बातें
औली में हर साल सर्दियों में होने वाले विंटर गेम्स इस बार भी होंगे। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि औली पूरी तरह सुरक्षित है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जोशीमठ को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा।
औली में हर साल सर्दियों में होने वाले विंटर गेम्स इस बार भी होंगे। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि औली पूरी तरह सुरक्षित है। पर्यटकों और खिलाड़ियों के ठहरने और खेल गतिविधियों के इंतजाम शुरू किए जा रह हैं। सरकार ने साफ किया कि बदरीनाथ के भक्तों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
जोशीमठ के दौरे के बाद देहरादून लौटे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हिन्दुस्तान से कहा कि जोशीमठ को लेकर दुष्प्रचार अधिक किया जा रहा है। जोशीमठ में भू-धंसाव हुआ है, लेकिन वह एक क्षेत्र विशेष तक सीमित है। महाराज ने कहा जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर जो आशंका जताई जा रही है, उससे यात्रा प्रभावित हो सकती है, जो सरासर गलत है।
रोपवे की जगह वाहनों से जाएंगे पर्यटक
औली में विंटर गेम्स और पर्यटन गतिविधियों को लेकर महाराज ने पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने तैयारियों का अपडेट लिया। महाराज ने कहा कि रोपवे के कुछ क्षेत्र में दरार की वजह से फिलहाल उसका संचालन रोका गया है। लेकिन पर्यटक और खिलाड़ी औली जा सकें, इसके लिए वाहनों की व्यवस्था होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।