Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Volvo bus service of Uttarakhand Roadways started between Dehradun and Tanakpur

देहरादून से टनकपुर के बीच शुरू हुई उत्तराखंड रोडवेज की वॉल्वो बस सेवा

कुमाऊं के टनकपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून से टनकपुर के लिए सीधी वॉल्वो सेवा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बस सेवा की समयसारिणी की तैयारी है।

देहरादून, हिन्दुस्तान Mon, 4 Dec 2023 01:50 PM
share Share
Follow Us on

कुमाऊं के टनकपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून से टनकपुर के लिए सीधी वॉल्वो सेवा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बस सेवा की समयसारिणी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। नए साल से पहले बस का संचालन शुरू हो जाएगा।

देहरादून से कुमाऊं के लिए अभी तक सिर्फ एक ही वॉल्वो बस सेवा है, जो देहरादून आईएसबीटी से रात में रवाना होती है और हल्द्वानी तक जाती है। हाल में ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में टनकपुर के लिए वॉल्वो सेवा चलाने की घोषणा की है।

सीएम की घोषणा के बाद रोडवेज प्रबंधन ने वॉल्वो सेवा चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि टनकपुर के लिए बस सेवा चलाने के लिए दो वॉल्वो बसों का इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही समयसारिणी बनाकर भेजें।

महाप्रबंधक जैन ने बताया कि जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। बताया कि कुमाऊं के लिए अभी तक सिर्फ एक ही वॉल्वो बस सेवा थी, अब दो सेवाएं होने से यात्रियों को इसका फायदा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें