देहरादून से टनकपुर के बीच शुरू हुई उत्तराखंड रोडवेज की वॉल्वो बस सेवा
कुमाऊं के टनकपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून से टनकपुर के लिए सीधी वॉल्वो सेवा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बस सेवा की समयसारिणी की तैयारी है।
कुमाऊं के टनकपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून से टनकपुर के लिए सीधी वॉल्वो सेवा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बस सेवा की समयसारिणी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। नए साल से पहले बस का संचालन शुरू हो जाएगा।
देहरादून से कुमाऊं के लिए अभी तक सिर्फ एक ही वॉल्वो बस सेवा है, जो देहरादून आईएसबीटी से रात में रवाना होती है और हल्द्वानी तक जाती है। हाल में ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में टनकपुर के लिए वॉल्वो सेवा चलाने की घोषणा की है।
सीएम की घोषणा के बाद रोडवेज प्रबंधन ने वॉल्वो सेवा चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि टनकपुर के लिए बस सेवा चलाने के लिए दो वॉल्वो बसों का इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही समयसारिणी बनाकर भेजें।
महाप्रबंधक जैन ने बताया कि जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। बताया कि कुमाऊं के लिए अभी तक सिर्फ एक ही वॉल्वो बस सेवा थी, अब दो सेवाएं होने से यात्रियों को इसका फायदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।