डीजे को लेकर पुुलिस टीम-ग्रामीणों के बीच हाथापाई, चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मियों पर हमला; सिपाही का सिर फोड़ा
उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात तक डीजे बजाने से मना करने पर ग्रामीणों की हस हरकत से पुलिस भी दंग रह गई। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात तक डीजे बजाने से मना करने पर ग्रामीणों की हस हरकत से पुलिस भी दंग रह गई। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों से हाथापाई की और एक सिपाही का सिर फोड़ दिया।
पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस को शनिवार रात करीब सवा दस बजे ग्राम पतरामपुर में एक शादी समारोह में डीजे बजने की शिकायत मिली। जिसके बाद चीता मोबाइल में तैनात सिपाही सुभाष कुमार और वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से डीजे बंद करने को कहा। पर डांस कर रहे लोगों ने सिपाहियों से गाली-गलौज और अभद्रता की।
बवाल बढ़ने पर चौकी इंचार्ज भूपाल राम पौरी, सिपाही सचिन चौधरी, दीपक जलाल भी पहुंचे। पर डांस कर रहे लोगों ने पुलिस टीम से गाली-गलौज करने लगे और पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोपी नरेंद्र कुमार उर्फ नीटू और रिशु वीडियो बना रहे सिपाही सचिन चौधरी का मोबाइल छीनकर भाग गए। भीड़ ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर सिपाही दीपक जलाल का सिर फोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।