Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Vehicles from UP Delhi NCR diverted on highway Kainchi Dham Foundation Day traffic plan

UP, दिल्ली-एनसीआर की गाड़ियां हाईवे पर होंगी डायवर्ट, कैंची धाम स्थापना दिवस के लिए यह ट्रैफिक प्लान 

यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य पड़ोसी राज्यों और अन्य शहरों से अपने वाली गाड़ियों को हाईवे पर ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। 

Himanshu Kumar Lall नैनीताल भवाली, हिन्दुस्तान टीम, Fri, 14 June 2024 07:52 PM
share Share

कैंची धाम का 60 वां स्थापना दिवस आज (शनिवार) 15 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े और शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य पड़ोसी राज्यों और अन्य शहरों से अपने वाली गाड़ियों को हाईवे पर ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं।  मेले के दौरान किसी तरह की वनाग्नि आदि की घटनाएं रोकने को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद रहेंगी।

शुक्रवार को एडीएम पीआर चौहा  ने इसके आदेश जारी किए हैं। एडीएम चौहान ने बताया कि तापमान की वृद्धि और आर्द्रता में कमी के कारण भवाली रेंज, नैनी रेंज और मनोरा रेंज अत्यंत संवदेनशील क्षेत्र हैं। कैंची धाम में शनिवार को स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ेगी।

ऐसे में वनाग्नि की घटनाएं होने पर त्वरित कार्रवाई को मंदिर परिसर में दोनों ओर एक किमी की परिधि व निगलाट मार्ग के आसपास, हली-हरतपा मार्ग और मंदिर से रातीघाट के बीच राहत एवं बचाव कार्य के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन आदि के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की भी तैनाती की गई है। बताया कि टीमें अपने-अपने तैनाती स्थल पर राहत एवं बचाव उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे।

सुबह पांच बजे लगेगा बाबा को मालपुए का भोग
प्रसाद में दिए जाने वाले मालपुए बना लिए गए हैं। शनिवार को सुबह पूजा पाठ के बाद पांच बजे बाबा नीब करौरी महाराज को मालपुए का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। धक्का-मुक्की न हो इसके लिए रस्सियों के सहारे लाइन बनाकर दर्शन कर प्रसाद लेने की व्यवस्था की गई है।

शुक्रवार तक 25 हजार श्रद्धालु पहुंचे
शुक्रवार देर रात तक करीब 25 हजार श्रद्धालु बाबा के पटशिला के दर्शन को पहुंच चुके हैं। नगर व कैंची धाम के सभी होटल और होम स्टे पूरी तरह से पैक हैं। इस बार करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालु शुक्रवार रात 12 बजे से लाइन में खड़े दिखाई दिए। मंदिर के अंदर व बाहर पुलिस और मंदिर समिति के लोग श्रद्धालुओं को दर्शन कराएंगे।

भवाली से कैंची, खैरना तक जीरो जोन
कैंची धाम के स्थापना दिवस की तैयारियों पर एसपी यातायात हरबंस सिंह, सीओ सुमित पांडे लगातार नजर बनाए हुए हैं। मेले के दौरान भवाली से कैंची और कैंची से खैरना तक जीरो जोन रहेगा। इन जगहों पर बनाई गई पार्किंग से श्रद्धालु शटल सेवाओं के जरिए मंदिर से थोड़ी दूरी तक पहुंचेगें। जहां से लाइन में चलना हेागा।

यात्री वाहनों का भी डायवर्जन
यूपी समेत अन्य पड़ोसी राज्यों व अल्मोड़ा से आने वाले यात्री वाहनों को क्वारब से रामगढ़ होते हुए खुटानी भेजा जाएगा। इसी तरह मैदानी क्षेत्रों से आने वाले यात्री वाहन खुटानी से रामगढ़, क्वारब होते हुए जाएंगे। हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा ताकि ट्रैफिक जाम न लगे।

भंडारे की नहीं मिली अनुमति
जाम को देखते हुए प्रशासन ने भवाली से कैंची धाम तक के बीच सड़क के किनारे पर फड़-खोखा, ठेला या भंडारा लगाने पर पाबंदी लगाई हुई है। शुक्रवार को कई लोग भंडारा लगाने की अनुमति न मिलने से निराश दिखे। कोतवाली, एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटते रहे। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कपिल ने बताया कि वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा जगह-जगह की जाती थी। इस वर्ष अनुमति नहीं मिल रही है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि कैंची से भवाली तक जाम की समस्या न हो इसके लिए अनुमति नहीं है।

सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे
कैंचीधाम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भीमताल, भवाली, ज्योलीकोट मार्ग व भूमियाधार मार्ग के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में आज अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि महोत्सव पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है।

कैंची के लिए नैनीताल से 10 रोडवेज और 13 केमू चलेंगी
कैंची धाम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नैनीताल से कैंची धाम के लिए शटल सेवा के तौर पर केएमओयू की 13 बसें चलाई जाएंगी। साथ ही नैनीताल से भवाली के लिए रोडवेज की 10 बसें भी दौड़ेंगी। जानकारी के अनुसार रोडवेज की पहली बस नैनीताल बस स्टेशन से भवाली के लिए सुबह 7.30 बजे संचालित होगी।

कैंची धाम के लिए रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाई गई है, ऐसे में नैनीताल से दिल्ली रात 8.30, देहरादून रात 7.30 और नैनीताल से गोपेश्वर तक की लंबी रूट पर बस सेवा बंद की गई है। रोडवेज स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि आरटीओ के निर्देश पर आज नैनीताल से कैंची धाम के लिए केमू की 13 बसें शटल सेवा में चलाई जाएंगी 10 रोडवेज़ बसे नैनीताल से भवाली चलाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें