Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी से मिलेगी राहत
उत्तराखंड में रविवार से मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 और 20 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की...
उत्तराखंड में रविवार से मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 और 20 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी है। हालांकि अधितकर जगह आसमान साफ रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर आंशिक बादल भी रह सकते हैं।
20 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगह हल्की बारिश होने की भी संभावना है। 21-22 जनवरी को प्रदेशभर में आंशिक रूप से बादल छाएंगे। कुछ क्षेत्रों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की भी संभावना है।
उत्तर प्रदेश में थमी बारिश, अब घना कोहरा करेगा लोगों को परेशान
उत्तर प्रदेश में अब फिलहाल बारिश का सिलसिला थमेगा मगर घने कोहरे से यातायात जरूर प्रभावित रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं मगर रात में और सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश हुई। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह के बीच घना कोहरा छाये रहने की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दृश्यता बहुत कम होने की वजह से सड़कों खासतौर पर हाईवे पर गाड़ी चलाने में बहुत दिक्कत पेश आयी। शनिवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में कुहासा छाया रहा और धूप नहीं निकली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।