Uttarakhand Weather : पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमवार की सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में फिर हुई बारिश और बर्फबारी ने ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन प्रदेश भर में...
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमवार की सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में फिर हुई बारिश और बर्फबारी ने ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जतायी है।
सोमवार दोपहर मसूरी में हल्की बर्फबारी हुई, हालांकि बर्फ अधिक देर टिक नहीं सकी। जबकि देहरादून में रुकरुक हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड रहने की संभावना जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। मंगलवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी में तेजी आएगी। पहाड़ के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में मंगलवार को भी भारी बर्फबारी हो सकती है।
8 जनवरी को अधिकतर जगह मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 1800-2000 मीटर से 2500 मीटर तक की ऊंचाई में 8 जनवरी को 1 से 2 फीट तक बर्फबारी हो सकती है। मसूरी, नैनीताल में भी 1 फीट तक बर्फबारी की संभावना है। इस कारण मसूरी, धनोल्टी, चकराता, नैनीताल, मुक्तेश्वर आदि पर्यटक स्थलों पर सड़कें बंद हो सकती हैं। इसलिए प्रशासन को भी विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को भी बुलेटिन भेजा गया है।
मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगह 7 जनवरी की रात से बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू होने की संभावना है, जबकि 8 जनवरी को यह काफी अधिक रहेगा। उन्होंने प्रदेश में 7 से 9 जनवरी तक शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। खासकर 9 जनवरी को सबसे अधिक ठंडा रहने की चेतावनी जारी की है। कहा कि गढ़वाल मंडल में 9 जनवरी से मौसम साफ होगा, जबकि कुमाऊं मंडल में 9 जनवरी की शाम तक मौसम साफ होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।