Uttarakhand Weather : टिहरी और मसूरी में गिरे ओले, 16 को भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली। सोमवार शाम को देहरादून, मसूरी, टिहरी, गैरसैंण समेत कई स्थानों पर ओले गिरे और धनोल्टी, चकराता, दुगलबिट्टा, चोपता समेत ऊंचाई वाले स्थानों में ताजा बर्फबारी...
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली। सोमवार शाम को देहरादून, मसूरी, टिहरी, गैरसैंण समेत कई स्थानों पर ओले गिरे और धनोल्टी, चकराता, दुगलबिट्टा, चोपता समेत ऊंचाई वाले स्थानों में ताजा बर्फबारी गई। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) मौसम साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान पहाड़ में कुछ जगह छिटपुट बारिश की भी संभावना है। 16 जनवरी को प्रदेश में फिर भारी बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जतायी जा रही है।
मसूरी और नई टिहरी, धनोल्टी में सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ पहले बारिश हुई और फिर ओले गिरने लगे। इसके बाद धनोल्टी और चकराता की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी शुरू हो गई। रुद्रप्रयाग जिले में चोपता, दुगलबिट्टा, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला में बर्फबारी हुई। चमोली जिले के इराणी समेत कई गांवों में एक फीट तक ताजा बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तरकाशी में भी हर्षिल, दयारा, राड़ी टॉप, हरकीदून आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगह छिटपुट बारिश भी हो सकती है। 15 जनवरी को भी हल्के बादल रहेंगे। 16 जनवरी को फिर मौसम में बदलाव होगा। इस दौरान देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मैदानों क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को कोहरा छा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।