Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather : forecast of rain and snowfall in many parts

Uttarakhand Weather : आज से फिर बदलेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कुछ जगह मंगलवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं अन्य जगह बादल छाए रहेंगे, इससे ठंडक रहेगी।  सोमवार की सुबह से ही धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, देहरादून।Tue, 21 Jan 2020 11:51 AM
share Share

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कुछ जगह मंगलवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं अन्य जगह बादल छाए रहेंगे, इससे ठंडक रहेगी। 

सोमवार की सुबह से ही धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। दून में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा, जबकि मसूरी में सामान्य से 1 डिग्री कम 1.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोपहर के समय भी आसमान में बादल छाने और सर्द हवाओं के चलने से ठंडक रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। राज्य के कुछ स्थानों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है। 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें