‘बूढ़ी’ बसें दौड़ाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहा उत्तराखंड परिवहन निगम, इन रूटों पर बसों की मियाद पूरी
रुद्रपुर डिपो की तकनीकी रूप से खारिज हो चुकी 10 बसों का संचालन केवल छोटे रूट पर ही किया जा रहा है। इन बसों को टनकपुर, काशीपुर, बरेली, मुरादाबाद आदि के लिए ही चलाया जा रहा है। बसों का यह हाल है।
अगर आप भी रोडवेज की बसों में सफर करते हैं तो यह खबर सावधान करने वाली है। दरअसल रुद्रपुर डिपो की परिवहन निगम की 42 बसों में से 10 की मियाद पूरी हो जाने के बावजूद उनका संचालन किया जा रहा है।
बूढ़ी हो चुकीं रोडवेज की इन बसों को रूटों पर दौड़ाकर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बड़ी लापरवाही को रोडवेज के अधिकारी अपनी मजबूरी बता रहे हैं।
ज्यादातर लोग रोडवेज की बसों में सफर करते हैं। रुद्रपुर से भी रोजाना कई बसें यात्रियों को लेकर मैदानी और पर्वतीय रूटों पर जाती हैं। रोजाना सैकड़ों यात्री इन बसों में आवाजाही करते हैं। यात्री इन बसों में सफर करने पर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।
लेकिन रुद्रपुर डिपो में यात्रियों की सुरक्षा को एक तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर डिपो की अधिकतर रोडवेज बसों के परिचालन की समय सीमा खत्म हो चुकी है। ऐसे में मुसाफिरों के लिए इनमें सफर करना खतरे से खाली नहीं हैं।
रुद्रपुर डिपो में 10 बसें ऐसी हैं जिन्हें परिचालन की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी दौड़ाया जा रहा है। जबकि मानकों के अनुसार इन बसों का परिचालन नहीं होना चाहिए। अधिकारी बसें चलाने के पीछे अपनी मजबूरियां गिना रहे हैं।
उनका कहना है कि नई बसें नहीं होने के कारण पुरानी चलाई जा रही हैं। नई बस आने पर इन्हें हटा दिया जाएगा। अधिकारियों का यह भी कहना है कि बसों की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है। जल्द समाधान होने की उम्मीद है।
छोटे रूटों पर चल रहीं पुरानी हो चुकीं बसें
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, रुद्रपुर डिपो की तकनीकी रूप से खारिज हो चुकी 10 बसों का संचालन केवल छोटे रूट पर ही किया जा रहा है। इन बसों को टनकपुर, काशीपुर, बरेली, मुरादाबाद आदि के लिए ही चलाया जा रहा है। जबकि इन रूटों पर भी रोजाना बड़ी संख्या में यात्री रोडवेज बसों से सफर करते हैं।
रुद्रपुर डिपो में 10 निगम की बसों की मियाद पूरी होने को लेकर शासन से इन बसों की नीलामी कराने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद बसों के संचालन को लेकर कार्य किया जाएगा।
केएस राणा, एआरएम रुद्रपुर डिपो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।