Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Roadways plans buses hilly routes bus passengers

बस यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट, उत्तराखंड रोडवेज का पर्वतीय इलाकों के लिए बना प्लान

उत्तराखंड रोडवेज बसों को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अब सफर आसान होने वाला है। बस यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तराखंड रोडवेज ने प्लान बनाया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Mon, 23 Oct 2023 01:41 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड रोडवेज बसों को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अब सफर आसान होने वाला है। बस यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तराखंड रोडवेज ने प्लान बनाया है।

उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 130 नई बसें शामिल होंगी, जो उत्तराखंड के पहाड़ी रूटों पर चलेंगी।
रोडवेज ने इन बसों को खरीदने के लिए टेंडर कर दिए हैं। इससे पहाड़ी रूटों पर बसों की कमी दूर होगी। जिन रूटों पर लंबे समय से दैनिक सेवाएं बंद हैं, वे बहाल होंगी।

रोडवेज के पास करीब 1300 बसों का बेड़ा है, जिसमें से 900 बसें रोडवेज की हैं, बाकी अनुबंधित हैं। कुछ बसें ऐसी हैं, जो उम्र पूरी कर चुकी हैं। हालांकि, बस खरीद की प्रक्रिया पिछले साल से चल रही है। रोडवेज दो बार टेंडर निकाल चुका था, लेकिन एक ही कंपनी के आवेदन के कारण इसे निरस्त करना पड़ा।

अब तीसरी बार 130 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। अफसरों का कहना है कि तीसरी बार में भी यदि एक कंपनी आवेदन करती है तो नियमानुसार उससे बसें खरीदी जा सकती हैं। जीएम-संचालन दीपक जैन ने बताया कि जल्द ही बसों की खरीद शुरू हो जाएगी।

इसके लिए बैंक से ऋण लिया जाना है। उधर, एमडी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 130 नई बसें आने से गढ़वाल और कुमाऊं के रूटों पर बसों की कमी दूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें