Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Public Service Commission UKPSC Chairman did not leave chair after tenure end

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग-यूकेपीएससी कार्यवाहक अध्यक्ष ने कार्यकाल खत्म के बाद भी नहीं छोड़ी कुर्सी, VIDEO में दिया यह जवाब

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल गुरुवार 26 अक्तूबर को समाप्त हो गया, लेकिन वो शुक्रवार को भी आयोग दफ्तर में बैठे रहे। कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Fri, 27 Oct 2023 08:33 PM
share Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल गुरुवार 26 अक्तूबर को समाप्त हो गया, लेकिन वो शुक्रवार को भी आयोग दफ्तर में बैठे रहे। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। जून में लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफा के क्रम में, वरिष्ठतम सदस्य डॉ. जगमोहन सिंह राणा कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। 

लेकिन राणा का छह साल का कार्यकाल भी गुरुवार 26 अक्तूबर को पूरा हो चुका है। अभी तक कार्मिक विभाग ने यहां किसी को चार्ज भी नहीं सौंपा है, इस कारण तकनीकी तौर पर आयोग अध्यक्ष का पद अभी खाली चल रहा है। लेकिन राणा शक्रवार को पूर्व की तरह शुक्रवार को फिर आयोग मुख्यालय पहुंच, अपने दफ्तर में बैठे नजर आए। इस कारण विपक्ष ने तत्काल ही इसे मुद्दा बना दिया।‘

ये किसने कहा कि मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। मेरे कार्यकाल के बारे में शासन से पूछिए, मुझे शासन से कोई सूचना नहीं मिली है। शासन जैसा कहेगा, वही होगा।
डॉ. जगमोहन सिंह राणा, (पत्रकारों से बातचीत के दौरान)’

कांग्रेस ने उठाए सवाल
कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद, आयोग के अध्यक्ष द्वारा कार्यालय आने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि आयोग पूर्व में पेपर लीक के कारण विवादों में आ चुका है, ऐसे में कार्याकाल समाप्त होने के बावजूद राणा का दफ्तर में काम काज निपटाने से सरकार और आयोग की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें