Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand police prisoner absconding to Almora court dodged

अल्मोड़ा से पेशी पर ले जाया जा रहा मुलजिम फरार, पुलिस को ऐसे दिया चकमा

अल्मोड़ा जिला कारागार से पेशी के लिए बिजनौर न्यायालय ले जाया जा रहा एनडीपीएस का मुलजिम पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत फरार हो गया। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई की तहरीर पर केस दर्ज किया।

Himanshu Kumar Lall काशीपुर, संवाददाता, Wed, 21 June 2023 04:20 PM
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा जिला कारागार से पेशी के लिए बिजनौर न्यायालय ले जाया जा रहा एनडीपीएस का मुलजिम पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत फरार हो गया। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद अल्मोड़ा के थाना भतरौजखान क्षेत्र में 15 जनवरी को गांजा समेत पकड़ा गया था।

बिजनौर निवासी शाहनवाज के खिलाफ भतरौजखान थाने में केस दर्ज है और वह जिला कारागार अल्मोड़ा में बंद था। मंगलवार को एएसआई दयान दत्त, कांस्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ वाहन चालक कांस्टेबल प्रमोद ध्यानी उसे पेशी के लिए बिजनौर ले जा रहे थे। काशीपुर के रामनगर रोड पर होटल प्रेमदीप के पास शाहनवाज ने सुरक्षा कर्मियों से लघुशंका जाने की बात कही।

वाहन से नीचे उतरते ही शाहनवाज कांस्टेबल महेश प्रसाद और सूरज नाथ को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद एएसआई ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। घटना की सूचना अल्मोड़ा पुलिस को भी दे दी गई है।

मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अल्मोड़ा सीओ को भी सूचित कर दिया है। एक टीम अल्मोड़ा से भी आ रही है। बॉर्डर चेकिंग के साथ ही मुलजिम के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वंदना वर्मा, सीओ, काशीपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें