Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Police amazing feat failed to read English Tax Assistant made several rounds to file FIR

इंग्लिश पढ़ने में फेल उत्तराखंड पुलिस का गजब कारनामा, FIR के लिए टैक्स असिस्टेंट ने लगाए कई चक्कर

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के समीप आदर्श कॉलोनी में रहने वाले गोपाल दीक्षित आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार शाम रोज की तरह अपने घर के पास टहल रहे थे।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, हिन्दुस्तान, Thu, 30 May 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड पुलिस का एक और हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। अंग्रेजी में लिखी तहरीर लेकर पहुंचे पीड़ित को दरोगा ने थाने से लौटा दिया। दरअसल, दरोगा अंग्रेजी में तहरीर नहीं पढ़ पाए और पीड़ित को शिकायत हिंदी में लिखकर लाने की हिदायत दे डाली।

दूसरे दिन बुधवार को पीड़ित फिर पुलिस की चौखट पर पहुंचा तो उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम का हवाला देकर पीड़ित को फिर लौटा दिया गया। मामला काठगोदाम थाने का है। बाइक से टक्कर मारने और मारपीट करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे आयकर विभाग के टैक्स असिस्टेंट को दौड़ा रही थाना पुलिस ने 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के समीप आदर्श कॉलोनी में रहने वाले गोपाल दीक्षित आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार शाम रोज की तरह अपने घर के पास टहल रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उनके पैर पर टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी उनसे बहस करने लगे।

कुछ देर बाद उनके मोहल्ले में आकर आरोपी युवकों ने उनके साथ लाठी से मारपीट कर दी। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। इसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ काठगोदाम थाने में अंग्रेजी में लिखी शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि यहां पर एक दरोगा ने अंग्रेजी में लिखी शिकायत को नहीं पढ़ा। उन्होंने हिन्दी में शिकायत लिखकर लाने के लिए कहा।

बुधवार शाम छह बजे वह हिन्दी में शिकायत लिखकर फिर काठगोदाम थाने में पहुंचे। आरोप है कि थाने में महिला पुलिस कर्मियों ने उनको यह कहकर वापस लौटा दिया कि आज बुधवार और गुरुवार को सभी पुलिसकर्मी उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वीआईपी ड्यूटी में गए हैं। इसलिए वह शुक्रवार को अपनी शिकायत लेकर थाने में आएं। बताया कि उसकी जान को खतरा है और पुलिस मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दौड़ा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें