Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand govt to start 4-year coaching for government school students like Delhi govt

दिल्ली की राह पर उत्तराखंड, सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी कोचिंग क्लास

दिल्ली की शिक्षा प्रणाली से प्रभावित होकर उत्तराखंड शिक्षा विभाग भी उसकी राह पर चल पड़ा है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह बच्चों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग...

gunateet हिटी , देहरादूनTue, 14 Jan 2020 09:17 PM
share Share

दिल्ली की शिक्षा प्रणाली से प्रभावित होकर उत्तराखंड शिक्षा विभाग भी उसकी राह पर चल पड़ा है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह बच्चों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लास दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कक्षा नौ तक के छात्रों के लिए आगामी फरवरी महीने से चार वर्षीय कोचिंग कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।  

पिछले साल उत्तराखंड शिक्षा विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था। इस प्रतिनिधिमंडल में सचिव, निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की बारीकियों को जाना था।

चार वर्षीय कोचिंग कार्यक्रम परियोजना ने उत्तराखंड सरकार को खासा प्रभावित किया था। इसके साथ ही राज्य के सरकारी स्कूलों में "हैप्पीनेस क्लास" का कॉन्सेप्ट भी लाया जाएगा। इसे ''गवर्नमेंट स्कूल, हैप्पी स्कूल'' का हिस्सा बताया गया है।

राज्य शिक्षा विभाग की शिक्षाविद अनुसंधान और प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक से कक्षा 9 और 11 के 30 छात्रों का चयन किया है, जिन्हें विभाग के शिक्षकों द्वारा एंट्रेंस परीक्षा पैटर्न पर पढ़ाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस पहल को दो हिस्सों में बांटा जाएगा, 11-12 कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा में उत्कृष्टता मिशन और कक्षा 9-10 के छात्रों के लिए ग्रूमिंग यंग माइंड का नाम दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें