उत्तराखंड : फैक्ट्रियों, ऑफिसों, अस्पतालों और जेलों में फैलने लगा कोरोना
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने इसे अभी तक कम्यूनिटी सेप्रेड नहीं माना है। लेकिन जिस तरह जेल, ऑफिस, फैक्ट्रियों, अस्पतालों और मोहल्लों में...
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने इसे अभी तक कम्यूनिटी सेप्रेड नहीं माना है। लेकिन जिस तरह जेल, ऑफिस, फैक्ट्रियों, अस्पतालों और मोहल्लों में लगातार पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना चुनौती बन सकता है।
रविवार को एक जेई के कारोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रुद्रप्रयाग के लोनिवि ऑफिस को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया। जांच के लिए ईई समेत 45 अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंम्पल लिए गए हैं। उधर, रुड़की के मंगलौर में नगर पालिका के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पालिका आफिस सील कर सभी कर्मचारियों को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
देहरादून जेल में 26 और कैदी पॉजिटिव
देहरादून की जिला जेल में रविवार को 26 और कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को यहां 7 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमण के मद्देनजर सुद्धोवाला स्थित आईटीआई को अस्थायी जेल बनाया जा रहा है। जबकि नैनीताल जिला कारागार से यूएसनगर के छह बंदियों को हल्द्वानी उपकारागार शिफ्ट किया गया है।
सितारगंज के कंटेनमेंट जोन में 41 नए मरीज मिले
सितारगंज के कंटेनमेंट जोन में 35 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दो दिन पूर्व इसी जोन में 32 संक्रमित पाए गए थे। काशीपुर में निगम कर्मी समेत नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि बाजपुर में विहिप नेता समेत सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यूएसनगर में एक दिन में 79 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जबकि, रामनगर में 70 साल के बुजुर्ग की कोरोना से निजी अस्पताल में मौत हो गई।
एक हफ्ते में सामने आए 1685 नए मरीज
राज्य में इस सप्ताह पिछले हफ्ते के मुकाबले लगभग दोगुना नए मरीज सामने आए। इससे राज्य के अस्पतालों पर दबाव बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट में भी खासी कमी आ गई है। कोरोना काल के 19 वें सप्ताह में कुल 1685 नए मरीज मिले हैं। जो एक सप्ताह में राज्य में अभी तक मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। 18 वें सप्ताह में राज्य में कुल 859 मरीज मिले थे। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2365 हो गई है।
कोरोना के हर मरीज की दून से होगी निगरानी
राज्य में कोरोना मृत्यु दर को कम रखने के लिए सरकार ने एक्सपर्ट ग्रुप बनाया है, जो राज्य के सभी अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों पर नजर रखेगा। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना को इस ग्रुप का हेड बनाया गया है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि एक्सपर्ट ग्रुप मरीजों की बीमारी, उपचार और स्थिति पर निरंतर नजर रखेगा और डॉक्टरों को सलाह देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।