Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Corona cases surged on 13 April two government doctors women children 106 positive one died

उत्तराखंड कोरोना केसों में 13 अप्रैल को आया उछाल, 2 सरकारी डॉक्टर, महिला-बच्चा समेत 106 पॉजिटिव; 1 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तराखंड में 13 अप्रैल को 106 कोरोना केस सामने आए है। चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिवों में दो सरकारी डॉक्टर, समेत महिला और बच्चे पॉजिटिव हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Fri, 14 April 2023 12:27 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तराखंड में 13 अप्रैल को 106 कोरोना केस सामने आए है। चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिवों में दो सरकारी डॉक्टर, समेत एक महिला और बच्चे भी संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी दून अस्पताल में 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वह कोरोना से संक्रमित थी। 12 मार्च से अब तक यह मौत का पांचवां मामला है। उधर, कोरोनेशन अस्पताल में दो डॉक्टरों समेत छह संक्रमित पाए गए। नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक, महिला मरीज को कुछ गंभीर समस्याएं भी थीं।

दूसरी ओर, दून के अस्पतालों में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के संक्रमित मिलने से चिंताएं बढ़ने लगी हैं। कोरोनेशन अस्पताल में इमरजेंसी के एक डॉक्टर और इंटर्न महिला डॉक्टर भी संक्रमित पाई गई है। एक फिजियोथैरेपिस्ट, पंजीकरण अनुभाग के तीन कर्मचारी भी संक्रमित मिले। दून अस्पताल में भी दो डॉक्टर एवं कुछेक कर्मचारी संक्रमित मिले थे। डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि सभी एचओडी को कहा गया है कि कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी संक्रमित मिले तो नोडल अधिकारी को सूचना दी जाए। 

महिला और उसका बच्चा भी संक्रमित 
कोरोनेशन के ईएनटी विभाग में एक बच्चा डॉ. पीयूष त्रिपाठी को दिखाने आया। लक्षण दिखने पर कोरोना जांच कराई गई तो वह संक्रमित निकला। इसके बाद उसकी मां भी संक्रमित पाई गई। दोनों होम आईसोलेशन में भेजे गए। पीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी ने बताया कि सभी डॉक्टरों को लक्षण वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाने को कहा गया है। वहीं, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

कोरोना: उत्तराखंड में 106 नए मरीज 
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 106 नए मरीज मिले। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 255 हो गई है। इस साल में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को दून में 54, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 2, चमोली में 3, चंपावत में 2, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 23, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 3, यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में 5-5 मरीज मिले। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें