उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: गंगोत्री-यमुनोत्री में 22 अप्रैल से शुरू दर्शन, केदारनाथ धाम कपाट 25 अप्रैल, बदरीनाथ कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 की शुरुआत गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल के खुलने के साथ शुरू हो गई। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल, और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 की शुरुआत गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही हो गए हैं। दोनों धामों के कपाट 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं। चार धाम यात्रा की उत्तराखंड में शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित देश-विदेश से तीर्थ यात्री दर्शन करने को धामों में पहुंच रहे हैं।
विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं। जबकि, बदरीनथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने ठोस प्लान बनाया है। बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि बुनियादी सुविधाओं को चार धाम यात्रा रूट पर पहले से ज्यादा सुदृढ़ किया गया है।
गौरीकुंड में बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत
बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली रविवार को फाटा से गौरीकुंड पहुंच गई है। गौरीकुंड में बड़ी संख्या में भक्तों ने बम बम भोले के जयघोषों के साथ डोली का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले फाटा में पूजा अर्चना कर डोली ने गौरीकुंड को प्रस्थान किया।
चल विग्रह डोली रविवार को गौरीकुंड पहुंच गई। 21 अप्रैल को डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान किया था।
रविवार को सुबह 8 बजे मुख्य पुजारी शिव लिंग ने बाबा की डोली की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। डोली ने 6 ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट की बैंड की मधुर धुनों के बीच गौरीकुंड के लिए प्रस्थान किया। डोली बडासू, शेरसी, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए देर शाम गौरीकुंड पहुंची।
सोमवार को उत्सव डोली केदारधाम पहुंचेगी। जहां 25 अप्रैल सुबह 6:20 मिनट पर वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इधर, फाटा में पंचकेदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया। इस मौके पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव लिंग, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
केदारधाम होटल एसोसिएशन केदारघाटी और मुख्य सेवक भण्डारा समिति की ओर से भंडारा लगाया गया। इस मौके पर मुख्य पुजारी केदारनाथ शिव लिंग, मन्दिर समिति डोली प्रबधंक प्रदीप सेमवाल, पंचकेदार सेवा समिति अध्यक्ष धर्मेश नौटियाल, राजकुमार तिवारी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, सचिव नितिन जमलोकी आदि थे।
बदरीनाथ में भक्तों पर होगी पुष्प वर्षा
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर तीर्थयात्रियों के स्वागत में 27 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। पुष्पवर्षा के इस अभिनव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह को शासन ने विशेष तौर पर नामित किया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है। यात्रा के लिए इन दिनों जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
तुंगनाथ की डोली आज रवाना होगी
पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार को तुंगनाथ के लिए रवाना होगी। 26 अप्रैल को भगवान की डोली तुंगनाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां इसी दिन मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इधर, बीकेटीसी एवं हक हकूकधारियों ने तैयारियां शुरू कर दी।
केदारनाथ मंदिर के साथ ही तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सोमवार को भगवान तुंगनाथ की भोगमूर्तियों को पूजा-अर्चना के बाद सभामंडप लाया जाएगा। मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान की मूर्तियों को डोली में सजाया जाएगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से नए अनाज का भोग तैयार भगवान को लगाया जाएगा। इस दौरान भगवान की उत्सव डोली नृत्य कर भक्तों को आशीर्वाद भी देंगे।
यमुनोत्री में हार्ट अटैक से श्रद्धालु की मौत
यमुनोत्री धाम में दर्शन के बाद दूसरे दिन भी एक श्रद्धालु की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन कर लौटते समय खरशाली शिव शक्ति पार्किंग में दिनेश पारिदार पुत्र गोकुल पारिदार उम्र 40 वर्ष निवासी पधानिया तहसील व जिला खरगोन एमपी की तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यात्रा के पहले दिन गुजरात के कनक सिंह की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।
बिना स्वास्थ्य जांच के दर्शन को न जाने दें
गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के बाद डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने संयुक्त रूप से यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से कहा कि यमुनोत्री धाम आ रहे देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
बीमार घोड़े, खच्चरों कतई भी यात्रा मार्ग पर नहीं भेजने को कहा। बिना स्वास्थ्य जांच के किसी भी यात्री को धाम दर्शन को न जाने दें। रविवार को यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि पैदल मार्ग को सुगम बनाएं। जानकीचट्टी पार्किंग स्थल से भीड़ नियंत्रण के साथ ही पैदल मार्ग पर चलने वाले यात्रियों के लिए अलग मार्ग से भेजने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।