उत्तराखंड चार धाम यात्रा: बदरीनाथ-केदारनाथ में ऑनलाइन दान क्यूआर कोड मामले में पुलिस का ऐक्शन, एसआईटी गठित
बदरीनाथ और केदारनाथ में ऑनलाइन दान के नाम के लिए क्यूआर कोड लगाए जाने पर पुलिस ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। एसपी चमोली प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
बदरीनाथ और केदारनाथ में ऑनलाइन दान के नाम के लिए क्यूआर कोड लगाए जाने पर पुलिस ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। एसपी चमोली प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। विदित हो कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने समिति की अनुमति के बिना क्यूआर कोड लगाने पर पुलिस से शिकायत की थी। हालांकि, बाद में मंदिर समिति का कहना था कि एक प्राइवेट ऑनलाइन कंपनी से 2017 में हुए करार के बाद बदरीनाथ धाम में क्यूआर कोड लगाए गए थे।
बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर समेत जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए जाने के मामले में पूछताछ के लिए चमोली पुलिस की टीम देहरादून रवाना हो गई है। पुलिस टीम की ओर से बीकेटीसी के तत्कालीन अधिकारियों से भी क्यूआर कोड लगाने के मामले में पूछताछ की जाएगी। दोनों धामों में लगे क्यूआर कोड हटा दिए गए हैं।
केदारनाथ और बदरीनाथ में डिजिटल दान के लिए वर्ष 2017 से क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं, इस बार सोशल मीडिया पर हो हल्ला होने पर प्रसंग चर्चा में आया। बीकेटीसी के अधिकारी अनिल ध्यानी ने बदरीनाथ थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।