Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Char Dham Yatra 2023: Kedarnath Heli Service booking third phase start 01 May

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग पर बड़ा अपडेट, तीसरे चरण की बुकिंग 01 मई से होगी शुरू

उत्तराखंउ चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। हेली सेवा से यात्रा करने वालों के लिए खबर है। केदारनाथ हेली सेवा के लिए तीसरे चरण की बुकिंग पर अपडेट है।

Himanshu Kumar Lall रुद्रप्रयाग, लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 30 April 2023 04:37 PM
share Share

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर बड़ा अपडेट समाने आया है। टिकट हेली बुकिंग पर अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि टिकटों की बुकिंग शुरू होने वाली है। केदारनाथ हेली सेवा तीसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू होगी। तीसरे चरण की टिकट बुकिंग 01 मई से शुरू हो सकती है। इसके तहत अगले एक हफ्ते के लिए टिकट बुकिंग की जा सकेगी। यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर के मुताबिक, 
इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आ सकता है। 

हेली कंपनियों के खिलाफ दिया धरना
संवाददाता। केदारनाथ के तीर्थपुरोहित एवं स्थानीय लोगों को केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से आने जाने में प्राथमिकता न दिए जाने और हेली कंपनियों के रवैये से नाराज तीर्थपुरोहितों ने केदारनाथ में करीब दो घंटे धरना दिया। केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर तीर्थपुरोहितों ने धरना देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो हेली कंपनियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी दिया।

केदारनाथ में तीर्थपुरोहित हेली कंपनियों के रवैये से नाराज हुए और उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए। हालांकि यह सांकेतिक प्रदर्शन था किंतु तीर्थपुरोहितों ने कहा कि यदि 7 मई तक इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों एवं स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर यात्रा में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।

जबकि पूर्व में बीते 5 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ तीर्थपुरोहितों की बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों एवं तीर्थपुरोहितों को हेली सेवा से आने जाने में प्राथमिकता देने की मौखिक रूप से सहमति दी थी किंतु हेली कंपनियां तीर्थपुरोहित एवं स्थानीय लोगों को कोई तवज्जों नहीं दे रही है।  यदि शीघ्र इस मामले में कार्रवाई कर तीर्थपुरोहित एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं दी गई तो समस्त तीर्थपुरोहित एवं स्थानीय लोग जनता के साथ मिलकर हेली कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि यदि हेली सेवाओं द्वारा इस मामले में ठोस फैसला नहीं किया गया तो केदारपुरी में आंदोलन करेंगे। इस मौके पर केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी, अंकित सेमवाल, संजय तिवारी, वेद प्रकाश, पंकज शुक्ला, आशीष थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें