Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Char Dham Yatra 2023: Kedarnath-Badrinath Char Dham Darshan fraud helicopter booking

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में दर्शन के नाम पर ठगों का बना नया प्लान, तीर्थ यात्री रहें सावधान

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 शुरू होते ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री धामों में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, एमपी, यूपी, देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्रियों की भीड़ है।

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, संवाददाता, Mon, 8 May 2023 03:58 PM
share Share

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 शुरू होते ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री धामों में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, एमपी, यूपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्रियों की भीड़ है। लेकिन, चिंता की बात है कि केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में दर्शन के नाम पर देश के कई राज्यों के तीर्थ यात्रियों से जमकर ठगी की जा रही है।

ऐसा ही एक ठगी का नया मामला केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर ठगी का सामने आया है। केदारनाथ दर्शन के नाम पर टिकट और चार धाम यात्रा कराने के नाम पर मध्य प्रदेश के 30 श्रद्धालुओं के दल से 1.44 लाख की ठगी हो गई। केदारनाथ की हेलीकॉप्टर यात्रा के टिकट कराने और चार धाम यात्रा कराने के नाम पर तीस बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई।

मध्य प्रदेश के पटनी से आए दल के प्रमुख हरबंश विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार के अपर रोड स्थित ट्रेवलर एजेंसी से 30 लोगों के हेलीकॉप्टर के टिकट कराए थे। जिसके लिए 11 मई के टिकट भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए। कुछ रकम देने के बाद ट्रेवल एजेंट ने चारधाम यात्रा के दौरान बस, होटल जैसी अन्य सुविधा भी मुहैया कराने की बात कही।

जिसके बाद एजेंट को 1.44 लाख की रकम एडवांस दी गई।  हरिद्वार पहुंचने के बाद एजेंट का फोन बंद हो गया। जो टिकट उपलब्ध कराए गए थे वो फर्जी थे। शनिवार को फर्जी ट्रेवल एजेंसी के नाम से चारधाम यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध कराने को लेकर बंगाल और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से एक लाख चालीस हजार की ठगी का मामला सामने आया था।

परिवहन विभाग की टीम ने घटना के बाद अवैध रूप से चल रही तीस ट्रेवल एजेंसियों को नोटिस जारी किया था। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया था कि चालीस हजार की ठगी की शिकायत उन्हें मिली है। जबकि एक लाख की ठगी ट्रेवल से जुड़े कारोबारियों ने बताई थी।

रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसियों की सूची चस्पा होगी
एआरटीओ रश्मि पंत का कहना है कि साइबर ठगी से बचने के यात्रियों को स्वयं भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी से बचाव करने के लिए विभाग यात्रियों को जागरूक करने के लिए पर्यटन विभाग की साइट पर पंजीकृत टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की सूची चस्पा की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य व्यस्तम स्थानों पर यह सूची चस्पा की जाएगी। जिसमें लिखा जाएगा इन एजेंसी से अपनी यात्रा संबंधी लेनदेन करें।

चारधाम यात्रा साइबर सेल की मांग
हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज का कहना है कि चारधाम यात्रियों से ऑनलाइन ठगी से देवभूमि की छवि पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चारधाम यात्रा के लिए अलग से साइबर सेल बनाने की मांग करेंगे। जिससे इस प्रकार की ठगी पर रोक लग सके और देवभूमि का नाम भी खराब न हो। 

यह है प्रति यात्री किराया 
गुप्तकाशी    3870रुपये
सिरसी    2749 रुपये
फाटा    2750 रुपये (एक तरफ का किराया)
वेबसाइट:  https: heliyatra.irctc.co.in/ 

यह फर्जी साइटें बंद कराई गई
https://www.helicopterticketbooking.in/  
https://radheheliservices.online
https://kedarnathticketbooking.co.in/
https://heliyatrairtc.co.in/ 
https://kedarnathtravel.in/ 
https://instanthelibooking.in
https://kedarnathticketbooking.in/
https://kedarnathheliticketbooking.in/
https://helicopterticketbooking.co.in/
https://indiavisittravels.in/
https://tourpackage.info 
https://heliticketbooking.online
http://vaisnoheliservice.com/ 
https://helichardham.in/
https://irtcyatraheli.in/ 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें