उत्तराखंड चार धाम में ‘दर्शन’ के बाद ‘एडवेंचर’ का मजा, केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों पर बाइक से जाने के लिए युवाओं में क्रेज
उत्तराखंड चार धाम 2023 यात्रा शुरू हो चुकी है। अक्षय तृतीय के दिन 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खोले गए। युवाओं में बाइक से चार धाम में जाने का क्रेज भी बढ़ रहा है।
उत्तराखंड चार धाम 2023 यात्रा शुरू हो चुकी है। अक्षय तृतीय के दिन 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खोले गए। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित देश के कई राज्य के तीर्थ यात्री उत्तराखंड चार धाम यात्रा को पहुंच रहे हैं। इसी के बीच चार धाम यात्रा को जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बदरीनाथ-केदारनाथ, गगोत्री सहित चारों धामों पर जाने वाले तीर्थ यात्री धामों में ‘दर्शन’ के बाद ‘एडवेंचर’ का भी मजा ले सकते हैं।
युवाओं में खासा क्रेज बढ़ रहा है। उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ों के नजारे के साथ-साथ ही पौराणिक स्थलों, और लोकल इलाकों में आसानी से घूम सकते हैं। ऐसा करने के लिए तीर्थ यात्रियों को ज्यादा रुपये नहीं चुकाने होंगे।चार धाम यात्रा पर बाइक से जाने के लिए युवाओं में खासा क्रेज है।
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, यूपी आदि राज्यों के युवा बाइक को किराये पर लेकर यात्रा पर जाते हैं। युवा यात्रियों में इसका क्रेज बढ़ रहा है। पीक सीजन में बसों में सीटें नहीं मिलने की टेंशन के बीच युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। बाइक से जाने पर युवाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बंदिश से भी आजादी मिल जाती है।
जहां मर्जी वहां गाड़ी रोकना और अपने हिसाब से सफर करने का आनंद तो मितल ही है। टैक्सी, कैब, या प्राइवेट कारों से काफी कम किराये में बाइक-स्कूटर मिल जाते हैं। देहरादून में वर्तमान में करीब 50 रेंटेल टू-व्हीलर कंपनियां हैं। यहां से प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर दोपहिया वाहन दिए जाते हैं।
इनका प्रतिदिन का किराया छह सौ रुपये से 12 सौ रुपये तक है। हां, चारधाम यात्रा पर जाने के लिए दोपहिया का किराया दो सौ रुपये प्रतिदिन बढ़ जाता है। यानी जो दोपहिया वाहन 12 सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है, उसके लिए 14 सौ रुपये प्रतिदिन देने होंगे। दून में कारोबार कर रहे शारिफ और संजय नेगी ने बताया कि वाहन किराये पर लेने से पहले एक हजार रुपये की सिक्योरिटी जमा करना पड़ती है।
इसके अलावा ग्राहक का आधार कार्ड भी लिया जाता है। जितने दिन के लिए वाहन चाहिए, उसका किराया एडवांस जमा होता है। पेट्रोल का खर्च कस्टमर ही उठाता है। बताया कि दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों के युवाओं में बाइक से चार धाम सहित शहर में घूमने का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।
ऋषिकेश में 40 एडवांस बुकिंग
ऋषिकेश क्षेत्र में बाइक-स्कूटर किराये पर देने वाली करीब 150 कंपनियां हैं, जिनके पास करीब 1500 टू व्हीलर हैं। रोज 1500 रुपये किराया लिया जाता है। बदरी-केदार के लिए टू व्हीलर किराये पर दिए जाते हैं। एक धाम जाने में औसतन 3 दिन लगते हैं। अभी तक 40 एडवांस बुकिंग आई है।
हरिद्वार में बुलेट किराये पर लेने का महंगा चार्ज
हरिद्वार जिले में 15 रेंटल टू-व्हीलर कंपनियां हैं। स्कूटर का किराया 800 रुपये प्रतिदिन है, जबकि बाइक का 1000 रुपये से 1500 प्रतिदिन तक भी है। बुलेट का सबसे अधिक 1500 रुपये प्रतिदिन किराया है। चारधाम जाने में 8 से 9 दिन लगते हैं। आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से सत्यापन के बाद एजेंसी वाहन देती है। कमला टूर एंड ट्रेवल्स के ऑनर मनीष अग्रवाल ने बताया कि एक दिन पहले ही एडवांस बुकिंग होती है। अभी तक सौ लोगों ने फोन पर बुकिंग कराई है। युवाओं में क्रेज ज्यादा है।
सीजन में दोगुना किराया
मसूरी में दोपहिया वाहन किराये पर लेने का जबरदस्त क्रेज है। यहां लोकल घूमने के लिए पर्यटक इसे पसंद करते हैं। कारोबारी गुरु प्रसाद थपलियाल ने बताया कि सीजन में बाइक-स्कूटर का किराया 800 से 1000 रुपये प्रतिदिन रहता है। ऑफ सीजन में 400 से 500 रुपये प्रतिदिन के रेट पर भी वाहन देना पड़ता है।
चारधाम के लिए मसूरी से कम ही पर्यटक बाइक-स्कूटर रेंट करते हैं। ज्यादातर टिहरी, धनोल्टी, कैंपटी, सुरकंडा, हाथीपांव, कद्दूखाल जाने के लिए लेते हैं। लाइसेंस की फोटोकॉफी और आधार कार्ड देना होता है, जो बाइक लौटाने के बाद वापस मिलता है। शहर में करीब 20 एजेंसियां काम कर रही हैं। एक एजेंसी पर 15 से 20 बाइक-स्कूटर हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
-बाइक या स्कूटर को यात्रा के दौरान पहुंचे नुकसान का भुगतान ग्राहक को करना होता है।
-किराये पर लेते समय ऑनर के सामने वीडियोग्राफी करा लें, ताकि बाद में विवाद न हो।
-किराये पर लेने वाले बाइक या स्कूटर पर पीली नंबर प्लेट लगी हो।
-किराया पहले ही तय कर लें। एडवांस रकम के भुगतान की रसीद भी लें।
-दोपहिया चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए। दोनों सवारियों के लिए हेलमेट भी जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।