Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Char Dham 2023: Kedarnath helicopter accident heli service stopped

उत्तराखंड चार धाम 2023: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में अफसर की मौत के बाद ऐक्शन, हेली सेवा पर लगी रोक

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर हादसे में एक अफसर की मौत के बाद हेली सेवा कंपनी के खिलाफ सख्ती की गई है। हेली सेवा प्रदात्ता कंपनी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया गया।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, मुख्य संवाददाता, Tue, 25 April 2023 07:53 PM
share Share

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर हादसे में एक अफसर की मौत के बाद हेली सेवा कंपनी के खिलाफ सख्ती की गई है। हेली सेवा प्रदात्ता कंपनी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया गया। हेली हादसे के बाद केस्ट्रेल एविएशन की सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। रोक लगने के बाद तीर्थ यात्रियों ने नाराजगी भी जताई है।

मालूम हो कि दो दिन पहले हेलीकॉप्टर के टेल रोटर (पीछे के पंखे) से टकराकर एक अफसर की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। आपको बता दें कि आज 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं। कपाट खुलने के साथ ही मंगलवार से ही हेली सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। लेकिन, डीजीसीए ने अभी केस्ट्रेल एविशन को उड़ान की अनुमत प्रदान नहीं की है।

रोक की वजह से चयनित नौ में से आठ ऑपरेटर ही पहले दिन उड़ान भर पाए। केस्ट्रेल एविशन के हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से टकराकर ही रविवार को यूकाडा वित्त नियंत्रक की मौत हुई थी।यूकाडा ने इस बार केदारनाथ धाम में सेवा के लिए नौ कंपनियों का चयन किया था।लेकिन कपाट खुलने से ठीक पहले हुए हेली हादसे के बाद डीजीसीए ने चयनित नौ में से आठ ऑपरेटर को ही उड़ान की अनुमति प्रदान की।

इसमें केस्ट्रेल एविशन शामिल नहीं है, जबकि कंपनी को फाटा और सिरसी हेलीपैड से सेवा के लिए चयनित किया गया था। यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक कंपनी की सेवाओं पर रोक रहेगी। तब तक जिन यात्रियों ने कंपनी के जरिए टिकट बुक किया है, उन्हें दूसरी कंपनियों में शिफ्ट किया जाएगा।

जांच टीम ने लिए बयान
इस बीच रविवार को हुए हादसे की डीजीसीए के एक्सीडेंट इवेस्टीगेशन ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सचिवालय पहुंच कर सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली। सचिव जावलकर ने बताया कि ब्यूरो पूरी घटना की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगा।

स्ट्रेल एविएशन पर रोक से यात्रियों ने किया हंगामा
केदारनाथ धाम के लिए केस्ट्रेल एविएशन की रोक से, इस सेवा के लिए बुकिंग कराने वाले यात्रियों ने हेलीपैड पर हंगामा किया। कंपनी की सेवाओं पर रोक से लगभग एक हजार यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। केदारनाथ में दो दिन पहले हुई दर्दनाक घटना के बाद सरकार ने क्रिस्टल एविएशन की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रोक दी है।

मंगलवार को अन्य हेली कंपनियों ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी किंतु क्रिस्टल से बुकिंग करा चुके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। केदानरनाथ दर्शन को मौके पर पहुंचे यात्रियों ने हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उनके सामने कोई विकल्प नहीं है।

अगर बुकिंग रद्द हुई थी तो उन्हें समय रहते इसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी। ऐसे हालात में अब सरकार को कोई और वैकल्पिक व्यवस्था यात्रियों के लिए करनी चाहिए थी। हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि क्रिस्टल एविएशन की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है। इस कंपनी से टिकट बुक करा चुके यात्रियों की बुकिंग निरस्त की जा रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें