Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Cabinet Meeting CM Dhami cabinet meeting decision mining policy new township Uttarakhand

Uttarakhand Cabinet Meeting: CM धामी कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले, खनन नीति से लेकर उत्तराखंड में नई टाउनशिप पर मुहर 

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 31 मई बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट मीटिंग में खनन नीति मंजूर करने से लेकर उत्तराखंड में नई टाउनशिप पर मुहर लगाई गई। कई अहम फैसले लिए हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Wed, 31 May 2023 01:57 PM
share Share
Follow Us on

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 31 मई बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट मीटिंग में खनन नीति मंजूर करने से लेकर उत्तराखंड में नई टाउनशिप पर मुहर लगाई गई। धामी सरकार की कैबिनेट ने उत्तराखंड में नई खनन नीति को मंजूर कर दिया है। इसके तहत अब उत्तराखंड में  25 साल तक के लिए पट्टे मिल सकेंगे।

साथ ही अवैध खनन पर सरकार की ओर से जुर्माना भी घटाया गया है।  उत्तराखंड में नई टाउनशिप विकसीत करने को लेकर भी चर्चा हुई। सरकार ने फैसला लिया है कि चकराता में नई टाउनशिप विकसित होगी। इसके साथ ही पुरोडी - नागथात मार्ग के 40 गांव एमडीडीए में शामिल होंगे। सीएम धामी सरकार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पर योजना भी लेकर आई है।

इसके तहत, उच्च शिक्षा में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर भी मेधावी छात्र - छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप पर भी मुहर लगाई गई है। उत्तराखंड में कॉलेजवार समेत संकायवार टॉपर को सरकार की ओर से मासिक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। 

कैबिनेट के अन्य प्रमुख फैसले:
1 गौलापार हल्द्वानी के हाईकोर्ट के लिए 26 हेक्टेयर जमीन आवंटित
2 केदारनाथ मार्ग पर बनने वाले 04 चिंतन शिविर के लिए विकास शुल्क माफ
3 बहाल किए गए विकास प्राधिकरणों में आउटसोर्स से होगी नियुक्ति, उडा को दी गई जिम्मेदारी
4 राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवा नियमावली में संशोधन, 66 साल या 06 साल तक कर सकेंगे कार्य 
5 रेरा से सीधे नहीं कटेगी आरसी, बकाया जमा करने के लिए 45 दिन का मिलेगा समय।
6 पर्यटन विकास परिषद में 37 पद बढ़ाए गए


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें