Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Board Exam 2023 Laborer daughter place in merit former chief minister teerath singh village

मजदूर की बेटी को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2023 में मेरिट में मिली जगह, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गांव में रहती है छात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत सीरों की आंचल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में उत्तराखंड में 24वां रैंक प्राप्त किया ।

Himanshu Kumar Lall सतपुली, मनीष खुगशाल ।, Fri, 26 May 2023 04:10 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत सीरों की आंचल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में उत्तराखंड में 24वां रैंक प्राप्त किया । जनता इंटरमीडिएट कॉलेज रमाडांग में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत आंचल में 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में 24वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया । 

शुक्रवार को विद्यालय परिवार द्वारा आंचल व उसके माता पिता का विद्यालय में मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान आंचल के माता पिता की आंखे खुशी से नम हो गई ।
आंचल के पिता भरत सिंह गांव में मजदूरी का काम करते हैं व माता संगीता देवी ग्रहणी है । गरीब परिवार में होने के बावजूद आंचल ने घर पर घास लकड़ी आदि घर के काम के साथ अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई भी की और मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

आंचल ने बताया कि वह घर काम के साथ बकरियां चुगाते समय अपने साथ कॉपी किताब लेकर जाती थी और वहां अभी पढ़ाई करती थी । आंचल एक शिक्षिका बनना चाहती है । आंचल की इस उपलब्धि से माता-पिता, गांव,विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र शाह ने बताया कि विद्यालय में पहली बार किसी छात्रा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान पाया है जिसको लेकर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें