UP, दिल्ली-NCR पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट, यह काम किया तो लगेगा जुर्माना
देश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग पर्वतीय इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। पर्यटक स्थल पैक हैं।
देश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग पर्वतीय इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश आदि टूरिस्टों से पैक हैं। पर्यटक स्थलों में नाइट स्टे को लेकर भी गाडलाइन जारी की है।
कॉर्बेट पार्क में अब सख्ती होने वाली है। कार्बेट पार्क में कूड़ा डालने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है। बिजरानी व सर्पदूली रेंज में अब तक छह लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है। कॉर्बेट पार्क के आस-पास लोग कूड़ा डालकर प्राकृतिक सुंदरता को खराब कर रहे हैं। सोमवार को बिजरानी रेंजर बिंदरपाल सिंह ने बताया कि पार्क में आने वाले पर्यटकों को गंदगी न करने की सख्त हिदायत दी जाती है।
लेकिन पार्क के आस-पास लोगों द्वारा कूड़ा फैलाए जाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। ढिकुली के आस-पास बने रिजॉर्ट्स और होटलों को भी नोटिस दिया गया है। कहा कि पहले गंदगी करने पर चेतावनी देकर लोगों को छोड़ दिया जाता था। लेकिन अब जुर्माने की कार्रवाई होगी। अभी छह लोगों पर हजारों का जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।