Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UP Delhi NCR tourists kainchi dham mela traffic divert one way uttarakhand news hindi

UP, दिल्ली-एनसीआर पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट, कैंची मेले में 2 दिन वनवे; ट्रैफिक डायवर्ट

दिल्ली-NCR, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। ट्रैफिक जाम  की झाम की समस्या को दूर करने के लिए दो दिन तक वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी। 

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता, Tue, 13 June 2023 12:27 PM
share Share

दिल्ली-NCR, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। ट्रैफिक जाम  की झाम की समस्या को दूर करने के लिए दो दिन तक वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी। नीब करौरी कैंची मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। यह प्लान 14 और 15 जून के लिए लागू होगा।

इस दौरान पहाड़ से आने वाले वाहन खुटानी बैंड होकर हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहीं कैंची धाम पहुंचने के लिए काठगोदाम से एचएमटी होते हुए भवाली मार्ग पर वन-वे व्यवस्था रहेगी। वापसी में श्रद्धालुओं को भवाली से ज्योलीकोट होते हुए आना होगा। तय रूट के इतर किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। 

एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है। पुलिस ने दो दिनों के लिए रूट प्लान बनाया है। इसके तहत हल्द्वानी-अल्मोड़ा के बीच आवाजाही करने वाले सभी वाहन 14 जून दोपहर दो बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखराड़, कशियालेख-शीतलामौना, क्वारब होते हुए निकलेंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए वाहन रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से आगे बढ़ेंगे।

इसी तरह रानीखेत से आने-जाने वाले वाहनों को ल्वेशाल-मौना-पदमपुरी से खुटानी बैंड होकर भीमताल लाया जाएगा। इस दौरान हल्द्वानी-भवाली के बीच भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। 

भवाली में यहां होगी पार्किंग व शटल सेवा
-भीमताल की ओर से आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा बाईपास पर पार्क होंगे। नैनी बैंड से श्रद्धालु शटल सेवा से कैंची धाम तक जाएंगे। 
-नैनीताल से आने वाले यात्रियों के वाहन सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क होंगे। सैनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा संचालित की जाएगी।  
-खैरना से आने वाले वाहन खैरना पेट्रोल पंप के पास पार्क होंगे। यहां से वाहन आगे ले जाने पर प्रतिबंध होगा। शटल सेवा से ही आगे जा सकेंगे। 
-भीमताल से धाम की ओर आने वाले चौपहिया वाहन नगरपालिका ग्राउंड में पार्क होंगे। यहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा से आगे भेजा जाएगा। 
-भवाली की ओर से दोपहिया वाहन से आने वाले यात्री ऊंची हरतपा रोड पर वाहन पार्क करेंगे। शटल सेवा वन विभाग बैरियर तक जाएगी।  
-काठगोदाम से भवाली (नैनी बैण्ड) मार्ग वन-वे रहेगा। वापसी में वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैण्ड नंबर एक होते हुए आएंगे।  

सैन्य अधिकारियों से किया पत्राचार 
पुलिस के मुताबिक भवाली रूट पर अक्सर सैन्य वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इससे यातायात व्यवस्था पर असर पड़ता है। कैंची मेले के बीच यातायात प्रभावित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सैन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है। अपील की है कि भंडारे के दिन कैंची मार्ग से वाहनों का संचालन नहीं किया जाए। 

शांतिपूर्ण और सुविधाजनक मेले के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है। रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। पार्किंग और शटल सेवा तय कर ली गई है। लोगों से अपील है कि जारी किए गए रूट प्लान के तहत आवाजाही करें और पुलिस का सहयोग करें। 
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल।   
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें