Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़two and half lakh registrations Chardham Yatra second day more craze Kedarnath Dham

चारधाम यात्रा को दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ धाम का ज्यादा क्रेज

गंगोत्री धाम में 51878 पंजीकरण हुए। कुल पंजीकरण 87989 हुए। केदारनाथ धाम में कुल 163618 पंजीकरण कराए गए। बदरीनाथ धाम के लिए केदारनाथ धाम के बाद सबसे अधिक पंजीकरण हो रहे हैं। लोगों में उत्साह है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 17 April 2024 12:47 PM
share Share

चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ समेत चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। आपको बता दें कि चारों धामों के कपाट अगले महीने मई से तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की ओर से ताबड़तोड़ रजिस्ट्रेशन कराने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को कुल 2,80,380 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। श्रद्धालुओं में रजिस्ट्रेशन को लेकर सबसे अधिक क्रेज केदारनाथ धाम को लेकर बना हुआ है।

यहां आज 94,075 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। दो दिन के भीतर कुल 482231 श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। दूसरे दिन यमुनोत्री धाम के लिए 50956 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। यमुनोत्री धाम के लिए कुल 86312 पंजीकरण हो चुके हैं।

गंगोत्री धाम में 51878 पंजीकरण हुए। कुल पंजीकरण 87989 हुए। केदारनाथ धाम में कुल 163618 पंजीकरण कराए गए। बदरीनाथ धाम के लिए केदारनाथ धाम के बाद सबसे अधिक पंजीकरण हो रहे हैं। मंगलवार को बदरीनाथ धाम के लिए 79863 पंजीकरण हुए।

कुल पंजीकरण 138548 पंजीकरण हुए। श्री हेमकुंड साहिब के लिए 3608 पंजीकरण हुए। कुल 5764 पंजीकरण हो चुके हैं। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी जोरों पर चल रहीं हैं। 

तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन विकल्प ज्यादा पंसद
चारधाम के लिए श्रद्धालु यात्रा रजिस्ट्रेशन को सबसे अधिक वेब पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वेब पोर्टल पर मंगलवार को 103711 पंजीकरण हुए। वेब पोर्टल से कुल 373280 हो चुके हैं। इसके बाद मोबाइल एप से अधिक पंजीकरण हो रहे हैं।

मंगलवार को 19606 पंजीकरण मोबाइल एप से किए गए। एप से कुल 50499 पंजीकरण हो चुके हैं। तीसरे विकल्प के रूप में व्हाट्सअप नंबर से 10555 पंजीकरण हुए। व्हाट्सअप से कुल पंजीकरण 58452 पंजीकरण हो चुके हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand से भी पंजीकरण करा सकते हैं।

इसके अलावा पंजीकरण का एक और विकल्प व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप कर पंजीकरण हो सकता है। टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है।

चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख
श्री केदारनाथ धाम -- 10 मई
श्री बदरीनाथ धाम -- 12 मई
श्री गंगोत्री धाम -- 10 मई
श्री यमुनोत्री धाम -- 10 मई
श्री हेमकुंड साहिब धाम -- 25 मई


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें