रोडवेस बसों में सफर अब होगा और आसान, 10 रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें
रोडवेज बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले समय में इन शहरों के बीच उनकों बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भीड़ होने पर अब बस यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी।
रोडवेज बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले समय में इन शहरों के बीच उनकों बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भीड़ होने पर अब बस यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी।रोडवेज निजी ऑपरेटरों के जरिये उत्तराखंड के 10 रूटों पर 72 नई बसें शुरू करेगा।
इससे लोगों को राहत मिलेगी। रोडवेज की ओर से इंटरसिटी बस संचालन योजना 2023-24 के तहत टेंडर मांगे गए हैं। जीएम-संचालन दीपक जैन के मुताबिक, छोटी दूरी वाले लोकल रूटों पर यह सेवाएं चलेंगी। डीजल और सीएनजी बसों को अनुबंध पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए 30 दिसंबर तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। सीएनजी की बसों को वरीयता इस योजना में 32 सीटर बसें चलाई जाएंगी।
सीएनजी बसों को वरीयता दी जाएगी। सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। सामान्य आवेदकों को 50 हजार सिक्योरिटी एवं वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के लाभार्थी को 25 हजार सिक्योरिटी देनी होनी। रोडवेज को आवंटन के 90 दिन बाद बस स्वामी को बस उपलब्ध करानी होगी। अन्यथा 500 रुपये हर रोज के हिसाब से जुर्माना लगेगा।
दून जाने वाली बसों में यात्रियों के बीच मारामारी
ऋषिकेश। ऋषिकेश से दून जाने के लिए सोमवार को रोडवेज की बसों में मारामारी दिखी। यात्रियों को पर्याप्त बसें नहीं मिलने परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से शाम तक बस अड्डे पर वे परेशान दिखे। बस अड्डे पर देहरादून जाने के लिए जो भी बस रुकती वह यात्रियों से भर जाती। संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर दून-ऋषिकेश के लिए सोमवार को अचानक बसों की कमी हो गई।
बस संचालन में मनमानी पर रोडवेज की सख्ती
चंडीगढ़ रूट पर बसों के संचालन में चालक-परिचालकों की मनमानी पर रोडवेज ने सख्त रुख अपनाया है। जीएम-संचालन दीपक जैन ने एआरएम अल्मोड़ा एवं आरएम-नैनीताल मंडल को निर्देशित किया है कि वे स्वयं चंडीगढ़ जाकर अफसरों से समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं।
साथ ही, इसकी समीक्षा रिपोर्ट मुख्यालय को दी जाए। दून समेत तीन आरएम और ऋषिकेश एवं हरिद्वार समेत 13 एआरएम को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि चंडीगढ़ स्थित आईएसबीटी पर उत्तराखंड रोडवेज की कुछ बसें, खासकर नैनीताल और टनकपुर की बसें निर्धारित काउंटर पर नहीं लगाई जातीं।
यहां दी जाएगी सुविधा
रूट बसें
देहरादून-ऋषिकेश 15
देहरादून-रुड़की 10
देहरादून-हरिद्वार 10
दून-हरिद्वार-लक्सर 05
हल्द्वानी-सिडकुल-रुद्रपुर 05
काशीपुर-टनकपुर 05
हल्द्वानी-टनकपुर 05
हरिद्वार-सहारनपुर 05
हरिद्वार-पांवटा 02
देहरादून-सहारनपुर 10
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।