किसान आंदोलन से ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मश्किलें; पढें लिस्ट
इनमें लक्सर रुड़की रूट की हरिद्वार, अमृतसर, हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस और हरिद्वार, श्रीगंगानगर, हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 7 मई तक निरस्त थी। इसके बाद अभी तक भी ये चारों ट्रेन रद्द हैं।
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण लक्सर, रुड़की रूट की चार ट्रेनें पिछले 24 दिनों से रद्द चल रही हैं। इन चार ट्रेनों के न चलने से यात्री तो परेशान हो रहे हैं। साथ में रेलवे के मुरादाबाद व अंबाला डिविजन को रोजाना लगभग 15 लाख रुपये के ट्रेन टिकट रिफंड करने पड़ रहे हैं।
पंजाब हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने 17 अप्रैल से रेलवे ट्रैक जाम कर रखा है। इससे रेल यातायात पूरी तरह चरमरा गया है। रोजाना 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो रही हैं। इनमें लक्सर रुड़की रूट की हरिद्वार, अमृतसर, हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस और हरिद्वार, श्रीगंगानगर, हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 7 मई तक निरस्त थी। इसके बाद अभी तक भी ये चारों ट्रेन रद्द हैं।
इनके रद्द होने से मुसाफिरों का परेशान होना स्वाभाविक है, साथ ही रेलवे को भी इससे चपत लग रही है। रेलवे की अधिकृत वेबसाइट आईआरसीटीसी के मुताबिक मुरादाबाद व अंबाला मंडल में रोजाना इन ट्रेनों के लगभग 15 लाख रुपये से ज्यादा के टिकट रिफंड हो रहे हैं।
यह है ट्रेन टिकट रिफंड करने का नियम ट्रेन में अगर मुसाफिर का ऑफलाइन आरक्षण है और रेलवे ट्रेन को रद्द करता है, तो यात्री बुकिंग काउंटर पर टिकट वापस कर शत प्रतिशत रिफंड ले सकता है। अगर आरक्षण ऑनलाइन हुआ है, तो यात्री को आईआरसीटीसी वेबसाइट में लॉगिन कर सर्विसेज में जाएं। वहां फाइल टिकट डिपॉजिट रीसिप्ट में माई ट्रांजेक्शन सेलेक्ट करें।
किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेनें हुईं लेट
गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, वीकली स्पेशल 11 घंटे, आगरा कैंट से होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस 11 घंटे, कोलकाता से जम्मूतवी, समर स्पेशल 10 घंटे, होशियारपुर से आगरा कैंट, आगरा कैंट एक्सप्रेस 9 घंटे, पुरी से योगनगरी ऋषिकेश, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 9 घंटे, जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस 9 घंटे, जम्मूतवी से गुवाहाटी, अमरनाथ एक्सप्रेस 8 घंटे, छपरा से अमृतसर, समर स्पेशल 8 घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस 7 घंटे आदि ट्रेनें हुई लेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।