नैनीताल जाने वाल पर्यटकों की बढी मुश्किलें, अब 10 किलोमीटर ज्यादा सफर करने के बाद यहां से मिलेगा प्रवेश
नैनीताल में गर्मियों के दौरान यातायात सबसे बड़ी समस्या है। यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण वाहनों को निकासी के क्रम में ही प्रवेश दिया जाता है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब दस किमी अतिरिक्त यात्रा करनी होगी। हालांकि यह व्यवस्था सीजन के दौरान शहर में भीड़ बढ़ने पर ही लागू की जाएगी। पुलिस की ओर से जाम पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। रूट प्लान तैयार कर थर्टी फस्ट में इसे ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। इससे जहां शहर जाम से मुक्त रहेगा, वहीं जाम की स्थिति बाईपास में बनेगी।
रूसी बाईपास होते हुए कसाढूंगी मार्ग से दिया जाएगा नैनीताल में प्रवेश
नैनीताल में ग्रीष्मकालीन सीजन के दौरान यातायात सबसे बड़ी समस्या है। यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण वाहनों को निकासी के क्रम में ही प्रवेश दिया जाता है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ओर से नया रूट प्लान तैयार किया गया है। नए प्लान के तहत कालाढूंगी की ओर से नैनीताल में प्रवेश करने वाले वाहनों को सीधा नैनीताल न भेजकर वाटर फॉल से बाया रूसी बाईपास होते हुए हल्द्वानी मार्ग से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहनों को बाया रूसी बाईपास होते हुए कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में नैनीताल आने वाले सैलानियों को भीड़ के समय दस किमी अधिक यात्रा करनी होगी। दोनों सड़कों को जोड़ने के लिए बाईपास में दस किमी की दूरी तय करनी होगी।
पीक सीजन में 50 हजार पहुंच जाती है संख्या
पीक सीजन में नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या 40 से 50 हजार भी पहुंच जाती है। इतने पर्यटक रोज यहां पहुंचते हैं। नैनीताल की आबादी भी करीब 50 हजार है। ऐसे में कहा जा सकता है, कि नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या रोजाना आबादी के बराबर रहती है। यहां आने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या भी दस हजार पार कर जाती है। जबकि पार्किंग की व्यवस्था शहर में मात्र तीन हजार वाहनों की है।
कुमाऊं के डीआईजी, डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि,नैनीताल को जाम से मुक्त करने के उद्देश्य नया रूट प्लान तैयार हो रहा है। पर्यटकों को रूसी बाईपास शहर में प्रवेश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।