फैसला: शिक्षक अब अप्रैल से मोबाइल फोन पर लगाएंगे हाजिरी
उत्तराखंड में नए शैक्षिक सत्र से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल फोन के जरिए भी लगेगी। शिक्षा विभाग यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू करने की कोशिश कर रहा है। शिक्षक को अपने स्कूल परिसर में...
उत्तराखंड में नए शैक्षिक सत्र से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल फोन के जरिए भी लगेगी। शिक्षा विभाग यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू करने की कोशिश कर रहा है। शिक्षक को अपने स्कूल परिसर में आकर हाजिरी के लिए खास बनाई गई मोबाएल फोन एप पर उपस्थिति दर्ज करनी होगी। जिन इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी, वहां हाजिरी के लिए ऑफलाइन व्यवस्था भी है। यदि शिक्षक अपने स्कूल से बाहर या किसी दूसरे स्थान से हाजिरी भरने का प्रयास करेगा, तो एप उसे नहीं लेगा। शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) संयुक्त रूप से इस मोबाइल एप को विकसित कर रहे हैं। इस पर काम अंतिम चरण में है। इस प्रोजेक्ट की निगरानी खुद महानिदेशक ज्योति यादव कर रही हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत हाजिरी रखना शिक्षा विभाग के लिए हमेशा से चुनौती रहा है।
यूं काम करेगा एप
एप पर हर स्कूल, शिक्षक और छात्र संख्या का पूरा ब्योरा होगा। हर स्कूल की स्थिति अक्षांश-देशांतर के अनुसार एप में दर्ज होगी। जब कोई शिक्षक हाजिरी भरेगा तो ऐप अक्षांश देशांतर की स्थिति भी चेक करेगा। यदि स्कूल और शिक्षक के रिकार्ड के अनुसार आंकड़ा सही होगा तभी ऐप का हाजिरी वाला फंक्शन काम करेगा।
सत्रांत लाभ भी ऑनलाइन
नए शैक्षिक सत्र से शिक्षकों को सत्रांत लाभ की सुविधा के लिए अफसरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सत्रांत लाभ की प्रक्रिया का ऑनलाइन किया जा रहा है। सत्रांत लाभ के तहत बीच शैक्षिक सत्र में रिटायर होने वाले शिक्षक को सत्र खत्म होने की अवधि तक का सेवा विस्तार दिया जाता है। ऑनलाइन प्रक्रिया में शिक्षक को विभागीय पोर्टल पर सभी जरूरी रिकार्ड के साथ आवेदन करना होगा। इसके बाद उसके आवेदन पर चरणबद्ध तरीके से एक तय समय पर कार्रवाई होगी। शिक्षक अपने आवेदन पर चल रही प्रक्रिया की नियमित निगरानी भी कर सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।