Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़teachers service to be changed as per change in school status in uttarakhand

स्कूल के मुताबिक शिक्षकों की सेवा में भी होगा बदलाव

सरकारी स्कूलों के कोटिकरण को अंतिम रूप देने के साथ शिक्षकों की सुगम-दुर्गम सेवाओं की गणना भी शुरू हो गई है। स्कूल के कोटिकरण के साथ शिक्षकों की सुगम-दुर्गम की सेवाएं भी बदलेंगी। तबादला एक्ट के टाइम...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Tue, 30 April 2019 01:20 PM
share Share

सरकारी स्कूलों के कोटिकरण को अंतिम रूप देने के साथ शिक्षकों की सुगम-दुर्गम सेवाओं की गणना भी शुरू हो गई है। स्कूल के कोटिकरण के साथ शिक्षकों की सुगम-दुर्गम की सेवाएं भी बदलेंगी। तबादला एक्ट के टाइम टेबल से काफी पीछे चलने से शिक्षा विभाग यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेना चाहता है। सरकार के नए फार्मूले के तहत हो रहे कोटिकरण में अब तक बेसिक, जूनियर और माध्यमिक स्तर के 28 सौ से ज्यादा स्कूल आ चुके हैं। कभी सुगम में रहे इन स्कूलों को पूर्ण दुर्गम मानते हुए सेवाओं की गणना होनी है। इन स्कूलों में सेवा कर चुके और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की संपूर्ण सेवाओं को दुर्गम की सेवा माना जाएगा। इसे लेकर शिक्षकों का भी विरोध नहीं दिख रहा है। उधर शिक्षा निदेशालय में सोमवार को भी कोटिकरण को लेकर काफी गहमागहमी रही। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार, कोटिकरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद इसे फाइनल रूप देने के लिए हर जिले को इसकी कापी दी जाएगी। 

 

टाइम टेबल में मांगेंगे रियायत
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग सरकार से तबादला टाइम टेबल में कुछ रियायत मांगने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इसकी पुष्टि की। बीते दो साल से तबादले न होने से शिक्षक काफी नाराज भी हैं। तबादलों के लिहाज से शिक्षा विभाग सबसे संवेदनशील माना जाता है। इस वजह से विभाग कोटिकरण, सेवा गणना समेत किसी भी स्तर चूक नहीं करना चाहता।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें