Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़tax penalty waived off on trucks amid corona virus pandemic in uttarakhand

राहत : कमर्शियल वाहनों के बाद अब ट्रकों के टैक्स पर 31 जुलाई तक नहीं पड़ेगी पेनाल्टी

प्रदेश में ट्रक संचालकों को अब टैक्स देरी से जमा करने पर पेनाल्टी नहीं देनी होगी। परिवहन विभाग ने एक फरवरी से 31 जुलाई तक की पेनाल्टी माफ कर दी है। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को इसके...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 3 July 2020 10:13 AM
share Share

प्रदेश में ट्रक संचालकों को अब टैक्स देरी से जमा करने पर पेनाल्टी नहीं देनी होगी। परिवहन विभाग ने एक फरवरी से 31 जुलाई तक की पेनाल्टी माफ कर दी है। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को इसके आदेश कर दिए हैं। 

सरकार ने कोरोनाकाल में यात्री वाहन बस, टैक्सी, ऑटो, विक्रम का तीन माह का टैक्स माफ कर दिया था, लेकिन ट्रकों का टैक्स माफी तो दूर उनकी पेनाल्टी तक माफ नहीं की गई।

इससे ट्रक संचालकों में आक्रोश था। कहना था कि मार्च से मई तक लॉकडाउन के चलते दफ्तर बंद रहे, जिस कारण टैक्स जमा नहीं करवा पाए। ऐसे में पेनाल्टी लेना उचित नहीं है।

इसके बाद परिवहन विभाग ने ट्रकों की पेनाल्टी माफी का आदेश कर दिया है। इससे 30 हजार ट्रक संचालकों को एक फरवरी से 31 जुलाई के टैक्स पर पांच फीसदी पेनाल्टी नहीं देनी होगी।
 

फिटनेस पर भी जल्द हो फैसला: केंद्र सरकार ने फिटनेस पर भी पेनाल्टी माफ कर रखी है, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं किया गया, जिस कारण वाहन फिटनेस फीस के साथ पेनाल्टी भी देनी पड़ रही है।

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। उधर, आरटीओ दिनेश पठोई ने कहा कि ट्रकों के टैक्स पर पेनाल्टी माफी आदेश मिल गया है, जो ट्रक संचालक पेनाल्टी के साथ टैक्स जमा कर चुके हैं, उनका पेनाल्टी का पैसा अगली बार के टैक्स में समायोजित हो इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

संभागीय दफ्तरों में दो-दो आरटीओ बैठाने की तैयारी 
देहरादून। परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालयों में जल्द ही दो-दो आरटीओ स्तर के अधिकारी बैठेंगे। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे प्रशासनिक के साथ ही प्रवर्तन के कार्यों में तेजी आएगी। परिवहन कारोबारी और लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह ने बताया कि जल्द सभी दफ्तरों में दो-दो आरटीओ बिठाने की तैयारी है। यह प्रक्रिया चल रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें