गजब हाल: साल भर ‘अंग्रेजी’ में पढ़ाया और पेपर ‘हिन्दी’ में आया
छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने का दावा करने वाले शिक्षा विभाग की पोल गृह परीक्षा में खुल गई। कक्षा छह के विज्ञान विषय को अंग्रेजी में पढ़ाने का निर्देश देने के बाद विभाग ने पेपर हिन्दी में तैयार...
छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने का दावा करने वाले शिक्षा विभाग की पोल गृह परीक्षा में खुल गई। कक्षा छह के विज्ञान विषय को अंग्रेजी में पढ़ाने का निर्देश देने के बाद विभाग ने पेपर हिन्दी में तैयार कर स्कूल को भेज दिए। शुक्रवार को जब शिक्षकों ने पेपर खोला तो विभाग की यह चूक सामने आई। बीते सत्र से विभाग ने सरकारी और अशासकीय स्कूलों में छठी कक्षा से विज्ञान विषय को अंग्रेजी में पढ़ाने के निर्देश दिए थे। स्कूलों ने निर्देश का पालन करते हुए विज्ञान विषय को अंग्रेजी में पढ़ाया, लेकिन वार्षिक परीक्षा के पेपर की तैयारी को लेकर विभाग भूल गया कि अंग्रेजी में ही पेपर तैयार करना है और हिन्दी में पेपर स्कूलों को भेज दिए गए। पेपर हिन्दी में भेजने से शिक्षक परेशान हैं। छात्र इस बात को नहीं समझ पाए कि वह अब पेपर हिंदी में दें या अंग्रेजी में। इसके बाद शिक्षकों ने पेपर बोर्ड पर अंग्रेजी में अनुवाद कर इसका हल निकाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।