SSP के साथ फोटो खिंचवाने के बाद चली यह खौफनाक चाल, हरिद्वार पुलिस ने युवक को पहुंचाया जेल
एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद एक युवक ने खौफनाक चली। भीड़ का फायदा उठाकर युवक ने पहले एसएसपी के साथ खींचवाई। पुलिस जांच में युवक पर कई गंभीर आरोपों का खुलासा हुआ। युवक को जेल भेज दिया गया।
एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद एक युवक ने खौफनाक चली। भीड़ का फायदा उठाकर युवक ने पहले एसएसपी के साथ खींचवाई। पुलिस जांच में युवक पर कई गंभीर आरोपों का खुलासा हुआ। छानबीन के बाद हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एनडीपीएस के मामले में वांछित ने भीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी हरिद्वार के साथ किसी तरह फोटो खिंचवा लिया।
उसके बाद उसने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला जानकारी में आने पर एसएसपी ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। मंगलौर कोतवाली के उप निरीक्षक मनोज गैरोला, हेड कांस्टेबल यूनुस बेग, मनोज, कांस्टेबल उत्तम सिंह और रविंद्र राणा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
तीन जनवरी को बिझौली तिराहे के पास पुलिस टीम को दो संदिग्ध खड़े दिखाई दिए थे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो संदिग्ध निर्माणाधीन मकान में घुस गए थे। पुलिस ने वसीम पुत्र नियामुल और इस्तकार पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला गढ़रियान चांदी का चौक कस्बा लंढौरा को पकड़ा था।
उनके कब्जे से 38.81 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद की गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा से स्मैक खरीद कर लाए थे। हाल ही में पुलिस को पता चला कि एनडीपीएस में वांछित सलमान ने किसी समय भीड़ का लाभ उठाकर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के साथ एक फोटो खिंचवा ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अजय सिंह की ओर से वांछित पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी का कहना है कि मंगलौर कोतवाली को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।