Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़spa center sex racket busted 13 girls arrested up youth

स्पा सेंटर में UP युवक की एक्स्ट्रा सर्विस, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; 13 लड़कियां गिरफ्तार

एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया। स्पा सेंटर में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। 13 लड़कियां गिरफ्तार हुईं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता, Wed, 7 June 2023 02:31 PM
share Share

एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया। स्पा सेंटर में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। स्पा सेंटर में छापेमारी में करीब एक दर्जन लड़कियों को गिरफ्तार भी किया गया था।  देहरादून पुलिस ने पटेलनगर लालपुल स्थित बाडी रिलेक्स स्पा सेंटर में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। स्पा सेंटर में यूपी का युवक सेक्स रैकेट चला रहा था। 

महिला आयोग की टीम के स्टिंग आपरेशन के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर  लिया गया हैं। इस दौरान स्पा सेंटर में 500 रुपये एंट्री और 2000 रुपये एक्स्ट्रा सर्विस के लिए जा रहे थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में बाडी रिलेक्स स्पा सेंटर के मालिक गुरमीत कुमार निवासी सहजवा सहारनपुर यूपी और ग्राहक अमित कुमार निवासी नयां गांव सेवलाकलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। वहीं मैजिक टच व पीसफुल स्पा रिलेक्स सेंटर में अनियमितताएं पाए जाने पर चालान करते हुए 10-10 जुर्माना वसूला है।  एसआई मनमोहन सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद ह्यूमन राइट काउंसिल (एनजीओ) के रेस्क्यू आफिसर प्रेम योगी को 500-500 रुपये के पांच नोट देकर ग्राहक बनाकर स्टिंग करवाया गया।

इसके बाद महिला आयोग, एएचटीयू और पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त तौर पर बाडी रिलेक्स स्पा सेंटर में दबिश दी। स्पा के काउंटर पर एक महिला मौजूद मिली, जिसने खुद को हरिद्वार निवासी बताया और कहा कि वह एक महीने ही स्पा सेंटर में नौकरी करने के लिए आई है। वहीं स्पा सेंटर का मालिक गुरमीत कुमार मौके से फरार हो गया।

स्पा सेंटर के अंदर बने छह केबिन की चेकिंग की गई तो वहां से अमित कुमार और एक महिला बाहर निकली जोकि आपत्तिजनक स्थिति में थी। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह जनरेटर रिपेयर का काम करता है। उसे पता चला था कि स्पा सेंटर में गलत काम होता है, इसलिए वह स्पा सेंटर पहुंचा। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि स्पा सेंटर के मालिक सहित दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें