Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़sick teachers would be attached despite post not available in government schools in uttarakhand

‘बीमार शिक्षक’ पद न होने पर भी किए जाएंगे ‘अटैच’

पद रिक्त न होने की वजह से गंभीर बीमार शिक्षकों के तबादले और अटैचमेंट में आ रही समस्या का हल निकाल लिया गया है। प्रथम चरण में बेसिक के 76 शिक्षकों को नियमों में छूट देते हुए उनकी पसंद के स्कूल में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Wed, 6 March 2019 01:05 PM
share Share

पद रिक्त न होने की वजह से गंभीर बीमार शिक्षकों के तबादले और अटैचमेंट में आ रही समस्या का हल निकाल लिया गया है। प्रथम चरण में बेसिक के 76 शिक्षकों को नियमों में छूट देते हुए उनकी पसंद के स्कूल में सीधा अटैच किया जाएगा। शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।  कैंसर व किडनी की गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को सरकार ने तबादला और अटैचमेंट की सुविधा दी थी। जिला कैडर होने से बेसिक शिक्षकों को जिलों के बाहर विकल्प के आधार पर अटैचमेंट की सुविधा दी जा रही थी। पद रिक्त न होने पर शिक्षकों के अटैचमेंट रुक गए थे। खासकर देहरादून और पौड़ी में यह समस्या आई। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को इसका हल निकालने के निर्देश दिए थे। इस पर शिक्षा सचिव ने पद रिक्त होने की शर्त को हटाते हुए सीधे अटैचमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पांडे के ओएसडी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक स्तर के 35 से ज्यादा शिक्षकों के लिए नियम सरल के निर्देश दे दिए हैं।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें