Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़secondary teachers were transferred while basic teachers were attached in uttarakhand

शिक्षा: माध्यमिक शिक्षकों के तबादले, बेसिक का अटैचमेंट- राज्य के 120 बीमार शिक्षकों को जल्द मिलने जा रही है राहत

शिक्षा विभाग के गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों के लिए माध्यमिक और बेसिक स्तर पर अलग अलग फार्मूला अपनाया जाएगा। माध्यमिक के शिक्षकों का जहां तबादला किया जाएगा। वहीं जिला कैडर होने की वजह से बेसिक के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Thu, 7 Feb 2019 06:05 PM
share Share

शिक्षा विभाग के गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों के लिए माध्यमिक और बेसिक स्तर पर अलग अलग फार्मूला अपनाया जाएगा। माध्यमिक के शिक्षकों का जहां तबादला किया जाएगा। वहीं जिला कैडर होने की वजह से बेसिक के शिक्षकों को अटैचमेंट के जरिए सुविधाजनक स्थानों पर लाया जाएगा। तबादला कानून के तहत गठित मुख्य सचिव समिति के तबादला-अटैचमेंट को अनुमति दे देने के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया। 

गुरूवार को विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री ने तबादला और अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नववनियुक्त शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम को तत्काल कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलटी और प्रवक्ता के रूप में माध्यमिक शिक्षकों का कैडर मंडल और राज्य स्तर पर होता है। स्कूल में पद रिक्त होने पर उनका तबादला संभव है। बेसिक-जूनियर शिक्षक जिला कैडर के होने के कारण तबादलें में तकनीकी पेंच आ सकता है। इसलिए इनका अटैचमेंट किया जाए। मालूम हो कि माध्यमिक के 44 और बेसिक के 76 शिक्षक गंभीर रूप से बीमार हैँ। सैकड़ों आवेदनों में इनका चयन किया गया है। मंत्री ने अशासकीय स्कूलों में भर्ती का समय न बढ़ाने के आदेश केा भी निरस्त करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया करीब 20 दिन तक बाधित रही थी। इसलिए इन स्कूलों को 20 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया जाए। बैठक में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर भी मौजूद रहे।

संस्कृत शिक्षकों का मानदेय होगा 10 हजार !
संस्कृत स्कूलों को प्रबंधकीय शिक्षकों का मानदेय में सरकार छह हजार रुपये की बढोत्तरी कर सकती है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों का मानदेय 10 हजार रुपये करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैँ। वर्तमान में संस्कृत शिक्षकों को हर महीने चार हजार रुपये मानदेय मिलता है। संस्कृत शिक्षक लंबे से समय से मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन भी कर रहे हैँ। तीन दिन पहले उन्होंने संस्कृत शिक्षा निदेशालय में तालाबंदी भी कर दी थी।इनकी संख्या 219 है।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें