‘सरदार, कोई भी नशे में वाहन चलाएगा तो सीधे जेल जाएगा’, होली 2023 पर नैनीताल पुलिस सोशल मीडिया पर कर रही जागरुक
नैनीताल पुलिस होली पर शराब सहित अन्य किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है ।
नैनीताल पुलिस होली पर शराब सहित अन्य किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को सोशल मीडिया के
माध्यम से जागरूक कर रही है। इसके लिए कलाकारों और फिल्मों के चर्चित डायलॉग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म शोले के गब्बर और सांभा के बीच हो रही डायलॉग बाजी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। जिसमें सांभा, गब्बर से कह रहा है.. सरदार, होली पर कोई भी नशे में वाहन चलाएगा तो सीधे जेल जाएगा।
पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में गब्बर, सांभा से पूछता है कि होली कब है...कब है होली। इस पर सांभा जवाब देता है.. सरदार, होली जब भी हो, सबसे कह दो नशे में कोई भी वाहन नहीं चलाएगा, न ही हुड़दंग करेगा। नैनीताल पुलिस पकड़ लेगी और वह सीधे जेल जाएगा। नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर इस प्रयास को काफी सराहना मिल रही है। लोग इन डायलॉग को लाइक करने के साथ कमेंट भी कर रहे हैं।
होली पर सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सभी लोगों से अपील है कि मिल-जुलकर शांतिपूर्वक पर्व मनाएं। त्योहार पर नशे से दूर रहें।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।