शिक्षकों की वेतन विसंगतियां कब होंगी दूर? 7 जीओ के बाद राहत नहीं
तमाम कोशिशों के बावजूद विद्यालयी शिक्षा के तहत शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो सकी है। पूर्व में सात बार जीओ हो चुके हैं। एक बार फिर वेतन विसंगति दूर करने की तैयारी शुरू कर दी है।
तमाम कोशिशों के बावजूद विद्यालयी शिक्षा के तहत शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो सकी है। पूर्व में सात बार जीओ हो चुके हैं। एक बार फिर वेतन विसंगति दूर करने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी ब्लॉकों से ऐसे मामलों की संख्या मांगी है, जहां वरिष्ठ को कनिष्ठ शिक्षकों से कम वेतन मिल रहा है।
ब्लॉक से जिला स्तर पर सूचना के बाद इसे निदेशालय भेजा जाएगा, जहां से शासन में बैठक के लिए पूरे प्रकरण को तैयार किया जाएगा। जूहा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने कहा कि हल निकलने वाला नहीं है।
ये है प्रकरण दिसंबर 2015 से पहले पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान लगने पर एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि नहीं मिला। दूसरी ओर जनवरी 2016 से चयन, प्रोन्नत वेतनमान पाने वाले शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों के अनुसार उन्हें अतिरिक्त वेतनवृद्धि का लाभ मिला।9
शासन की बैठक में शिक्षकों की वेतन विंसगति का मामला रखा जाएगा। इसके लिए सभी जनपदों से ऐसे प्रकरणों की वास्तविक जानकारी मांगी गई है। -
मो. गुलफाम अहमद, वित्त नियंत्रक विद्यालयी शिक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।