रोडवेज बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, उत्तरकाशी-टिहरी के इन शहरों के लिए मिलेंगी और बसें
उत्तराखंड रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। परिवहन निगम कई शहरों के लिए नई बसें शुरू करने जा रहा है। टिहरी और उत्तरकाशी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
उत्तराखंड रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। परिवहन निगम कई शहरों के लिए नई बसें शुरू करने जा रहा है। टिहरी और उत्तरकाशी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज ने टिहरी के बीपुरम, घनसाली और उत्तरकाशी के लिए नई बस सेवा शुरू की है। सभी सेवाएं देहरादून से दोपहर बाद चलेंगी।
पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि नई टिहरी की बस सेवा देहरादून के रेलवे स्टेशन स्थित मसूरी बस अड्डे से दोपहर एक बजे चलेगी, जो पांच बजे तक नई टिहरी पहुंचेगी। अगले दिन सुबह सात बजे देहरादून के लिए रवाना होगी। दूसरी सेवा घनसाली के लिए जो देहरादून से दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर चलेगी और शाम छह बजे घनसाली पहुंचेगी।
अगले दिन सुबह पांच बजे वापस देहरादून के लिए चलेगी। दोनों बस सेवा वाया ऋषिकेश होकर जाएंगी। तीसरी सेवा उत्तरकाशी के लिए जो है, जो वाया सुआखोली जाएगी। बस सेवा देहरादून से एक बजे चलेगी। शाम तक उत्तरकाशी पहुंचेगी और अगले दिन सुबह बजे देहरादून के लिए चलेगी।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, महामंत्री दिनेश पंत, उप मंत्री विपिन बिजल्वाण और क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने नई सेवाएं चलाने के लिए प्रबंधन का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।