बीएएमएस फर्जी डिग्री मामले में 16 डॉक्टरों पर अब कसेगा शिकंजा, उत्तराखंड पुलिस करेगी इनाम घोषित
उत्तराखंड में 16 डाॅक्टरों पर इनाम घोषित किया गया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा फरार डॉक्टरों की तलाश में छापे भी मार ही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही फरार डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड में 16 डाॅक्टरों पर इनाम घोषित किया गया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा फरार डॉक्टरों की तलाश में छापे भी मार ही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही फरार डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीएएमएस डिग्री फर्जीवाड़े में फरार 16 डॉक्टरों और मुख्य आरोपी इम्लाख के दो भाइयों पर इनाम घोषित किया जाएगा।
ये सभी आरोपी डॉक्टर ढाई महीने से फरार हैं। वहीं, इम्लाख के दो भाई इस महीने की शुरुआत में मुकदमे में आरोपी बनाए गए हैं। वह भी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। उत्तराखंड एसटीएफ ने बीती नौ जनवरी को मामले में मुकदमा दर्ज किया था और अगले दिन प्रेसवार्ता कर इस मामले का खुलासा किया था।
एसटीएफ ने फर्जी डिग्री लेकर भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखंड में पंजीकरण कराने वाले 36 डॉक्टर चिह्नित किए। खुलासे के साथ केवल दो आरोपी और सरगना इम्लाख का भाई इमरान ही गिरफ्तार हुआ था। जांच बाद में देहरादून जिला पुलिस को मिली। इस क्रम में जिले में एसपी क्राइम सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है।
मामले में सीओ मसूरी अनिल जोशी को विवेचक बनाया गया। जोशी ने बताया कि केस में अब तक 14 डॉक्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं और दो ने अदालत में सरेंडर कर दिया। वहीं, चार डॉक्टरों ने अदालत से गिरफ्तारी पर स्टे हासिल कर लिया है। ऐसे में अभी 16 डॉक्टर फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी को काफी दबिश दी जा चुकी है।
अब इनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उधर, मामले में इम्लाख और इमरान जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं अन्य दो भाई फरार हैं। इनका भी कुछ पता नहीं लग पाया है। जल्द इन पर भी इनाम घोषित हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।