Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़residents from other state can come uttarakhand during unlock 3 amid corona virus pandemic in uttarakhand

Unlock: उत्तराखंड में 01 दिन में बिना जांच आ सकेंगे 2 हजार लोग, पढ़ें पूरी गाईडलाइन

कोरोनाकाल में उत्तराखंड में आने वाले लोगों को छूट दी गई है। अब अन्य प्रदेशों से राज्य में अब एक दिन में अधिकतम 2 हजार लोग आ सकेंगे। अभी तक यह संख्या 1500 थी। बाहर से आने वाले लोगों का राज्य की...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Tue, 4 Aug 2020 11:46 PM
share Share
Follow Us on

कोरोनाकाल में उत्तराखंड में आने वाले लोगों को छूट दी गई है। अब अन्य प्रदेशों से राज्य में अब एक दिन में अधिकतम 2 हजार लोग आ सकेंगे। अभी तक यह संख्या 1500 थी। बाहर से आने वाले लोगों का राज्य की सीमा पर रेंडम जांच होगी। हालांकि इन दो हजार लोगों में छूट की श्रेणी वाले लोग शामिल नहीं होंगे। बाहर से आने वालों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी होगा। डीएम को इसके अलावा 50 अन्य लोगों को परमिट देने का अधिकार होगा। 

15 अगस्त के आयोजन हो सकेंगे
गाइडलाइन के अनुसार राज्य में 15 अगस्त पर राज्य, जिला, तहसील, पालिका और पंचायत स्तर पर आयोजन किये जा सकेंगे। इन आयोजनों में कोरोना वॉरियर को बुलाकर सम्मानित किया जा सकेगा। हालांकि इन आयोजनों में कोरोना मानकों का पूरी तरह पालन करना होगा। खासकर सोशल डिस्टेंसिनग और मास्क आदि का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। 

अन्य प्रमुख बिंदु

  • रेस्टोरेंट के लिए कस्टमर्स का विवरण रखना अनिवार्य
  • वॉक, जॉगिंग के लिए पार्क खुलेंगे लेकिन अन्य गतिविधियां नही होंगी। 
  • 33 कोविड हाई लोड सिटी से आने वालों को सात दिन संस्थागत क्वारन्टीन जबकि सात दिन होम क्वारन्टीन रहना होगा। बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती, 10 साल से कम उम्र के बच्चों समेत बिजनेस, कर्मचारियो व कई अन्य श्रेणी के लोगों को पूर्व की ही भांति छूट रहेगी।

होटलों को कुछ राहत
देहरादून। नई गाइड लाइन में होटलों को कुछ राहत दी गई है। अब ऐसे पर्यटक जिनके पास 72 घंटे पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट है, वे राज्य में कितने भी दिन के लिए रह सकते हैं। पहले न्यूनतम सात दिन के लिए अनिवार्य रूप से बुकिंग का नियम था। अब ये नियम सिर्फ उन पर्यटकों के लिए है, जिनके पास कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है। वे होटल परिसर से बाहर भी नहीं जा सकेंगे। इसके लिए होटल, होम स्टे संचालक को बाकायदा शपथ पत्र लेना होगा। होटलों में बार तो नहीं खुलेगी, लेकिन रूम सर्विस में शराब पर्यटकों को उनके कमरे में उपलब्ध कराई जा सकेगी। रेस्तरां में आने वाले हर आदमी का ब्यौरा रखना होगा। कौन आदमी किस दिन, किस समय रेस्तरां में आया, उसका रिकॉर्ड रखना होगा।

 

सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक जारी
देहरादून। अगस्त महीने में भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी। राज्य सरकार की और से मंगलवार को जारी गाइडलाइन में भी राजनैतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन और खेल कार्यक्रमों, समारोहों में भीड़ जोड़ने पर रोक जारी रखी है। इसके साथ ही उद्योग और कारोबार के लिए राज्य में आने वाले बिना लक्षणों वाले लोगों को क्वारण्टाइन से छूट दी गई है। हालांकि उन्हें अपना पंजीकरण करवाना होगा। कण्टेंमेंट जोन के बाहर मॉल भी एहतियात के साथ खुलेंगे।

 

शैक्षिक संस्थान 31 तक बंद, ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन पर रहेगा जोर
देहरादून। अनलॉक 03 में भी सरकार ने शैक्षिक संस्थानों को फिलहाल बन्द रखने का निर्णय किया है। 31 अगस्त तक स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर समेत सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। सरकार ने इस दौरान ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड़ में पढ़ाई को जारी रखने की ही अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण  के खतरों को देखते हुए यह भी अपेक्षा की है कि भविष्य में भी ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड़ एजुकेशन को प्रोत्साहित किया जाय।

सूत्रों के अनुसार शैक्षिक संस्थानों को लेकर सरकार किसी जल्दबाजी में नहीं है। खासकर बेसिक से माध्यमिक स्तर तक तो बिल्कुल भी नहीं। सरकार का मानना है कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी मुश्किल होगा। प्री प्राइमरी, प्राइमरी के नन्हे छात्र और माध्यमिक में किशोरवय के छात्रों को कोरोना के स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों में बांध कर रखना आसान नहीं है।

सितंबर के बाद ही खुले स्कूल
देहरादून। राज्य सरकार ने शैक्षिक संस्थानों को सितंबर के बाद ही खोलने के सिफारिश की है। कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यो से शैक्षिक संस्थानों को लेकर राय मांगी थी। पूछा गया था स्कूलों को अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कब खोला जाना चाहिए?
अभिभावकों से राय लेने पर सभी ने सितंबर तक स्कूल बंद रखने की पैरवी की। कुछ समय पहले शिक्षा सचिव आर. मिनाक्षीसुन्दरम ने इस बाबत केंद्र सरकार को राज्य के सुझाव भेज दिए।

सरकार पहली प्राथमिकता छात्रों की सुरक्षा है। ऑनलाईन और डिस्टेंस माध्यम से पढ़ाई को सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र के निर्देशो के अनुसार फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे।
अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें