Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Recovery will be made from those who damage property during Kanwar Yatra Uttarakhand Police is identifying them by videos and sending notices

कांवड़ यात्रा में संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से होगी वसूली, वीडियो से पहचान कर नोटिस भेज रही पुलिस

उत्तराखंड में हाल में संपन्न हुए कांवड़ मेले में हुड़दंगियों की तरफ से किए संपत्तियों के नुकसान की समीक्षा शुरू हो गई है। जिन संपत्तियों को तोड़ा, उसके नुकसान की भरपाई अब उन्हें ही करनी होगी।

Praveen Sharma देहरादून। हिन्दुस्तान, Fri, 9 Aug 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में हाल में संपन्न हुए कांवड़ मेले में हुड़दंगियों की तरफ से किए संपत्तियों के नुकसान की समीक्षा शुरू हो गई है। हुड़दंगियों ने जिन संपत्तियों को तोड़ा, उसके नुकसान की भरपाई अब उन्हें ही करनी होगी। इसके लिए क्षतिग्रस्त संपत्तियों के संबंधित थानों से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

प्रदेश में जुलाई महीने में शुरू हुआ कांवड़ मेला दो अगस्त तक चला। इस दौरान कांवड़ियों में शामिल हुड़दंगियों ने कई स्थानों पर बवाल और तोड़फोड़ की। इस दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। आईजी गढ़वाल रेंज ने बताया कि कांवड़ियों की तरफ से किए गए नुकसान की वीडियोग्राफी करने साथ ही कई मौके पर नाम और पते दर्ज किए गए हैं। अब संपत्तियों के नुकसान के आंकलन की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के जरिये चल रही है। इनमें जितने नुकसान का आंकलन होगा, उसकी भरपाई की प्रक्रिया नुकसान करने वालों से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम पहले से दर्ज हैं, उनके साथ ही नए लोगों का चिह्नीकरण उनके प्रयोग किए वाहनों के नंबर के आधार पर होगा।

इसके बाद इन लोगों को नोटिस भेजकर नुकसान से संबंधित थानों में बुलाया जाएगा। पूछताछ कर नुकसान की भरपाई के नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के विवाद को लेकर हरिद्वार और टिहरी जिले में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ अन्य मामले ऐसे हैं, जिनमें केस दर्ज नहीं हैं। इनकी भी समीक्षा होगी।

कहां कितने केस दर्ज

● 12 केस दर्ज हुए कांवड़ियों पर, 11 हरिद्वार और एक टिहरी में।

● 09 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया, 04 हरिद्वार, 04 टिहरी और 01 दून में।

● 184 दुपहिया वाहन सीज किए, 134 हरिद्वार, 30 दून और 20 टिहरी में।

● पांच चौपहिया वाहन सीज किए, 03 हरिद्वार और 02 देहरादून जिले में।

कोऑर्डिनेशन मीटिंग में हुई थी चर्चा

आईजी गढ़वाल रेंज ने बताया कि कांवड़ मेले से पहले अन्य राज्यों के पुलिस अफसरों संग हुई कोऑर्डिनेशन मीटिंग में इस बाबत चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकांश बाहरी हैं। ऐसे में उनके नोटिस तामिल कराने की जिम्मेदारी भी बाहरी राज्यों की पुलिस की होगी। नोटिस तामिली पर इस मीटिंग में शामिल अफसरों से समीक्षा की जाएगी।

आईजी करन सिंह नगन्याल ने कहा, ''कांवड़ मेले में विवाद के कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिन संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया उनका आंकलन किया जा रहा है। नुकसान पहुंचाने वालों को नोटिस जारी कर भरपाई की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।''  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें