Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Purnagiri Dham Hundred meter area converted into zero zone

पूर्णागिरि धाम का सौ मीटर क्षेत्र जीरो जोन में तब्दील, यह है गाइडलाइन

मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर के सौ मीटर के क्षेत्र को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अब सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान हो सकेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा।

Himanshu Kumar Lall टनकपुर, संवाददाता। , Mon, 19 June 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on

मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर के सौ मीटर के क्षेत्र को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अब सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान हो सकेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा। मेला मजिस्ट्रेट ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर के सौ मीटर के दायरे को जीरो जोन में तब्दील किया जा रहा है।

जीरो जोन बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र में सिर्फ पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां ही होंगी। मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि यहां गैर धार्मिक गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बताया कि इस दायरे में सीढियों से लेकर मुख्य मंदिर तक के क्षेत्र में दुकानें भी नहीं लग सकेंगी।

इस इलाके में 8-10 दुकानें हैं। एसडीएम ने बताया कि इन दुकानों को भी यहां से हटाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर समिति को अवगत करा दिया है। इन दुकानों को सौ मीटर के बाहर लगवाया जाएगा। बताया कि पूर्णागिरि धाम में लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें