Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़PM Narendra Modi Jageshwar Dham 12 october start kumaon yatra

पीएम नरेंद्र मोदी 12 अक्तूबर से जागेश्वर धाम से शुरू करेंगे कुमाऊं यात्रा, यहां होगा रात्रि विश्राम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम से अपनी कुमाऊं यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आदि कैलास और पार्वती सरोवर के दर्शन के बाद आईटीबीपी के जवानों से भी मिलेंगे।

हल्द्वानी, हिन्दुस्तान Sat, 7 Oct 2023 09:41 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम से अपनी कुमाऊं यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आदि कैलास और पार्वती सरोवर के दर्शन के बाद आईटीबीपी के जवानों से भी मिलेंगे। वह पिथौरागढ़ स्टेडियम में सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लोहाघाट में मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संयोजक एवं काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। पीएम 12 अक्तूबर को सबसे पहले अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा करेंगे। उसके बाद वो आदि कैलास एवं पार्वती सरोवर के दर्शनों को जाएंगे।

पीएम पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसी दिन रात्रि विश्राम के लिए लोहाघाट में मायावती स्थित अद्वैत आश्रम पहुंचेंगे। 13 की सुबह पीएम दिल्ली लौटेंगे। उत्तराखंड से विशेष लगाव जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से विशेष लगाव का नतीजा है कि चारधाम यात्रा में अब तक 42 लाख लोग पुण्य के भागीदार बन चुके हैं।

विश्व में पीएम की प्रसिद्धि का परचम लहरा रहा है। कई राष्ट्राध्यक्ष नतमस्तक होकर उनका अभिवादन करते हैं। दुनिया में भारत और भारतवंशियों का मान बढ़ रहा है। सांसद ने किया निरीक्षण शुक्रवार दोपहर सांसद अजय टम्टा ने जागेश्वर धाम पहुंचकर सबसे पहले शौकियाथल हेलीपैड का जायजा लिया।

यहां से वह सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए जागेश्वर धाम तक पहुंचे। मंदिर में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को शौकियाथल मैदान में एमआई 17 हेलीकॉप्टर की दूसरी बार ट्रायल लैंडिंग की गई।

प्रधानमंत्री का 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ का प्रस्तावित दौरा है। पीएम नारायण आश्रम के साथ मायावती आश्रम और जागेश्वर धाम भी जाएंगे। वह यहां आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री के आने से निश्चित तौर पर कुमाऊं की पर्यटन गतिविधियों को भी गति मिलेगी। 
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें