मॉनसूनी बरसात में नदियों के उफनने से लोगों की उड़ी नींद, पुल टूटे-सड़कों पर मलबा; घरों में पानी घुसने से टेंशन; VIDEO
ग्रामीणों को दैनिक कार्यों के लिए उफनते गदेरे आर-पार करने पड़ रहे हैं। पिंडर नदी के उफान के कारण थराली के पंद्रह सौ लोग पूरी रात जागने को मजबूर रहे। यहां घरों में नदी का पानी घुस गया।
उत्तराखंड के कई जिलों में पहाड़ से लेकर मैदानी शहरों तक मॉनूसनी बरसात लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। नदियों के उफान पर आने से पुल टूट रहे हैं तो दूसरी ओर, सड़कों पर मलबा आने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। नदियों, नालों-गदेरों के उफान पर आने से घरों-दुकानों के अंदर बरसाती पानी घुस रहा है।
गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं। रविवार को जोशीमठ के समीप भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पूरे दिन बंद रहा। जिससे लोग काफी परेशान रहे। बारिश के कारण गांव में गदेरे और सूखी नदियां उफान पर चल रही हैं। लोगों का आवागमन जोखिम भरा हो गया है।
ग्रामीणों को दैनिक कार्यों के लिए उफनते गदेरे आर-पार करने पड़ रहे हैं। पिंडर नदी के उफान के कारण थराली के पंद्रह सौ लोग पूरी रात जागने को मजबूर रहे। यहां घरों में नदी का पानी घुस गया। कुमाऊं में भी रविवार को बारिश से हल्द्वानी मुख्य हाईवे में चकलुवा के समीप आधी सड़क बह गई। कई जगह मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गए है।
चमोली के थराली में पिंडर का पानी घरों में घुसा
भारी बारिश से पिंडर और प्राणमति नदी के उफान पर आने से थराली बाजार, राड़ीबगड़, केदारबगड़, अपर बाजार, मस्जिद मार्केट, मार्केट के लगभग 1500 लोगों को शनिवार रात जागकर गुजरनी पड़ी। पिंडर नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिस कारण पूरी रात लोग दहशत में रहे। इस दौरान पूरी रात पुलिस प्रशासन के वाहन नगर क्षेत्र में गश्त करते रहे और नागरिकों को सतर्क करते रहे।
शनिवार देर शाम को प्राणमती नदी के उफान पर आने के कारण थराली-पनगढ़ मोटर सड़क पर बना लकड़ी का अस्थाई पुल बह गया था। रविवार को भी क्षेत्र में रुक-रुक बारिश जारी हैं। शनिवार की देर रात अचानक पिंडर सहित प्राणमति नदी देर रात 9 बजे से उफान पर आने लगी। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण थराली बाजार क्षेत्र में नदी का पानी आवासीय क्षेत्र में घुसने लगा। रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, बेतालेश्वर मंदिर परिसर के अलावा रमेश चंद्र खंडूड़ी, यमुना प्रसाद उनियाल, हरिबल्लभ सती, ललित, बलराम बहुगुणा, रजनी उनियाल आदि के घरों में पिंडर नदी का पानी घुस आया।
जिसे थराली में अफरा-तफरी के साथ ही लोग दहशत में आ गए। पूरी रात स्थानीय लोग जगे रहे। थाना पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी जवान बाजार क्षेत्र में घूमते हुए लोगों को सतर्क कर रहे थे। प्राणमती नदी के उफान पर आने से थराली-पन्नागढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर लकड़ी के पुल बह गए हैं। जिससे थराली गांव, सुना, सुनाऊं, पनगढ़ आदि गांवों का यातायात संपर्क तहसील मुख्यालय थराली से कट गया है। डुंगरी-रतगांव मोटर मार्ग कई स्थानों पर बह गया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।