छावनी परिषदों चुनाव में वैध नक्शे पर मकान बनाने वाले ही कर पाएंगे मतदान, जानिए पूरा प्लान
अप्रैल अंत में छावनी परिषदों के चुनाव में केवल वही लोग वोट डाल पाएंगे जो छावनी से नक्शा स्वीकृत कराकर मकान बनाकर रह रहे हैं। गढ़ी, क्लेमनटाउन और लंढौर कैंट में चुनाव से पहले नई मतदाता सूची तैयार होगी।
अप्रैल अंत में छावनी परिषदों के चुनाव में केवल वही लोग वोट डाल पाएंगे जो छावनी से नक्शा स्वीकृत कराकर मकान बनाकर रह रहे हैं। गढ़ी, क्लेमनटाउन और लंढौर कैंट में चुनाव से पहले नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी। 27 फरवरी को नए मतदाता जोड़ने और हटाए जाने की प्रक्रिया की सूचना जारी होगी।
इसके बाद नए वोटर अपना नाम सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। गढ़ी कैंट बोई के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि छावनी क्षेत्र में चुनाव से पहले मतदाता सूची की स्क्रूटनी भी की जाएगी। मतदाता सूची से उन लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे, जो बिना नक्शा स्वीकृत बनाए मकानों में रह रहे हैं।
यह प्रक्रिया अपनाई गई तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छावनी के प्रेमनगर के इलाके खासकर केहरी क्षेत्र में पड़ेगा। यहां काफी मकान ऐसे हैं, जिनके मानचित्र छावनी परिषद स्वीकृत नहीं हैं। उधर, क्लेमनटाउन छावनी के कार्यालय अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूची में पिछले साल भी काफी नाम हटाए गए। इस बार भी कोई लिखित आपत्ति साक्ष्यों के साथ मिलेगी तो ऐसे वोटर सूची से हटा दिए जाएंगे।
कोर्ट के आदेश के तहत मतदाता सूची बनाने की मांग
छावनी क्षेत्रों में अवैध मकानों में रहने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग कैंट युवा समिति ने की है। समिति उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप ने इसे लेकर छावनी बोर्ड देहरादून के अध्यक्ष के ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा कि सुप्रीम कोर्ट से 2017 को आदेश हुआ कि छावनी क्षेत्र में अवैध तरीके से रहने वाले लोग मतदाता नहीं बन पाएंगे। यह प्रक्रिया शत प्रतिशत अपनाए जाने की मांग की गई है। उधर अधिवक्ता रोहित ठाकुर ने गढ़ी छावनी के सीईओ को ज्ञापन देकर चुनाव ने वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी से कराए जाने मांग की।
आप ने कैंट चुनावों के लिए बनाई रणनीति
आम आदमी पार्टी गढ़ी कैंट में सभी वार्डों में चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेकर पार्टी की कैंट क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें मुद्दों एवं तैयारियों पर चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि कैंट जनसंपर्क यात्रा शुरू की जाएगी। बैठक में कैंट इलाके की समस्याओं और उनके निर्वाण के लिए गोष्टी भी की गई। यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने एवं नवीन विचारों के लिए कहा। इस दौरान महासचिव हरिसिमरन सिंह, शरद जैन, सुधा पटवाल, विपिन खन्ना, सुरिंदर सिंह, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, महिपाल, कल्याण सिंह, अक्षय शर्मा, गुलफाम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।