Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़one died two injured in a road accident on the occasion of holi 2023

होली 2023 की खुशियों में छाया मातम, सड़क हादसे में एक की मौत; दो घायल

होली 2023 की खुशियों में मातम छा गया। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग दुर्घटनाओं में हादसा हुआ।

नारसन, संवाददाता। Wed, 8 March 2023 04:28 PM
share Share
Follow Us on

होली 2023 की खुशियों में मातम छा गया। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। नारसन कस्बे में दो बाइक सवार रुड़की की तरफ से आ रहे थे। कस्बे में बस अड्डे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की खड़ी बस में उन्होंने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।  

टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर  गिर गए। उन्हें गंभीर चोटें आई आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से  प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को  रुड़की हायर सेंटर रेफर किया गया।

नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि दोनों को उपचार के लिय भेज दिया गया है। वही मंगलौर में शबे बरात से लौट रहे एक युवक की भी सड़क हादसे में मौत हो गई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें