Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़omicron fear entry will no longer be available in jim corbett park without mask those who do not obey will be fined administration on high alert

ओमिक्रोन का डर: जिम कॉर्बेट पार्क में अब बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री, नहीं मानने वालों पर लगेगा जुर्माना, प्रशासन अलर्ट

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जिम कॉर्बेट पार्क में हाईअलर्ट कर दिया गया है। पार्क निदेशक ने कॉर्बेट में पांच महीने बाद फिर से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं।...

Sneha Baluni राजू वर्मा, रामनगरFri, 3 Dec 2021 10:17 AM
share Share

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जिम कॉर्बेट पार्क में हाईअलर्ट कर दिया गया है। पार्क निदेशक ने कॉर्बेट में पांच महीने बाद फिर से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों व पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। वहीं ढिकाला समेत सभी प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं। 

गुरुवार को 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कॉर्बेट निदेशक राहुल ने कोरोना के बदले स्वरूप ओमिक्रोन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कॉर्बेट में पर्यटन व्यवस्था संचालित की गई। दूसरी लहर में भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया गया। हालांकि इस बीच कई महीनों तक पार्क को बंद करना पड़ा। 

संक्रमण की दर घटने पर सरकार के आदेश के अनुसार ही पर्यटकों को छूट दी गई। अब कोराना के नए स्वरूप ओमिक्रोन से खतरा पैदा हो रहा है। खतरे को देखते हुए कॉर्बेट पार्क में मास्क, सेनेटाइजेशन, गेस्ट हाउसों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्णय लिया गया है। हालांकि सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। 

फिलहाल कर्मचारी, अधिकारी व पर्यटकों को मास्क अनिवार्य पहनने को कहा गया है। कहने के बाद भी मास्क नहीं पहनने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वायरस को लेकर पर्यटक भी मानकों का पालन करें।

जुर्माने की कार्रवाई भी करेगा पार्क प्रशासन

निदेशक राहुल ने बताया कि कोरोना को लेकर कॉर्बेट पार्क में पहले से ही नियमों को सख्ती से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर भी अलर्ट किया गया है। बगैर मास्क व अन्य मानकों की अनदेखी करने पर गाइडलाइन के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई होगी। गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें